Breaking News

गाजीपुर:गरीब की बेटी की शादी में इंसाफ फाउंडेशन की सराहनीय पहल

टीम आईबीएन न्यूज़

ब्युरो रिपोर्ट

गाजीपुर। जनपद के ग्राम खेभाजीतपुर, पोस्ट पहेतियाँ की निवासी पूनम चौहान की पुत्री महिमा चौहान का विवाह होने जा रहा है। लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण विवाह की तैयारियों में परिवार को कई प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस स्थिति को देखते हुए, सामाजिक संस्था इंसाफ फाउंडेशन ने आगे बढ़कर मदद का हाथ बढ़ाया।

इंसाफ फाउंडेशन के अध्यक्ष उपेन्द्र यादव और उनके समस्त सहयोगियों ने महिमा चौहान के परिवार को सहायता प्रदान की, ताकि वे अपनी बेटी की शादी अच्छे से कर सकें। इसके अलावा, संस्था ने परिवार को चीनी भी उपलब्ध कराई, जिससे उन्हें कुछ राहत मिल सके। इंसाफ फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर पूनम चौहान के परिवार को मानसिक संबल दिया और किसी भी प्रकार की परेशानी आने पर संस्था के द्वारा परिवार को पूरी सहायता देने का आश्वासन भी दिया।

संस्था के अध्यक्ष उपेन्द्र यादव ने बताया कि इंसाफ फाउंडेशन का उद्देश्य समाज के कमजोर वर्ग की मदद करना है और इस प्रकार की मुसीबतों के समय में हम हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे। इस पहल से महिमा चौहान के परिवार को विवाह की तैयारियों में काफी मदद मिली है और वे अब अपनी बेटी की शादी को लेकर अधिक आश्वस्त हैं।

यह कदम इंसाफ फाउंडेशन द्वारा की जा रही समाज सेवा की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है, जो समाज के हर वर्ग की सहायता करता है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

ब्रेकिंग न्यूज सांसद डिंपल यादव के जन्मोत्सव पर अयोध्या में पूर्व मंत्री पवन पांडे ने वितरण किया कंबल

अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा अयोध्या ,पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने सांसद श्रीमती डिंपल …