Breaking News

गाजीपुर: डीएम आर्यका अखौरी मुर्दाबाद के नारो से गूजी कचहरी जिद पर अडी डीएम अधिवक्ताओं आफिस पर चस्पा किया पत्रक

टीम आईबीएन न्यूज़

राकेश की रिपोर्ट

गाजीपुर: डीएम कार्यालय के बाहर घंटो हंगामा करते रहे अधिवक्ता लेकिन टस से मस नही हुयी जिलाधिकारी आर्यका और अंत मे वकीलो का आक्रोशित हुजूम आगे की रणनीति तय करने के लिए कचहरी सभा कक्ष मे चले गये। इस दौरान जिलाधिकारी हाय हाय डीएम मुर्दाबाद के नारो से कचहरी परिसर गूजता रहा।

घटना शुक्रवार की है तहसील व कलेक्ट्रेट वार एशोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता जूलूस के साथ अपनी माग को लेकर डीएम से मिलने उनके कार्यालय पहुचे थे। लेकिन डीएम ने अपने पुराने तरीके से बाहर फरमान भेज दिया कि दो लोग अंदर आ कर पत्रक दे दे। लेकिन अधिवक्ता इस बात पर अब गये कि डीएम आफिस के बाहर आये लेकिन डीएम व अधिवक्ता दोनो अपनी जिद पर अडे रहे। और काफी शोर शराबा नारेबाजी का कोई असर जिलाधिकारी पर नही पडा।

अंत मे अधिवक्ता नारेबाजी करते हुए अपना पत्रक डीएम कार्यालय के दरवाजे के बगल मे चस्पा कर अपने चेम्बर लौट गये। पूर्व मे भी कई बार जूलूस व अन्य समस्यायों के बाबत लोगो से मिलने मे डीएम संकोच करती है।

About IBN NEWS

Check Also

गाजीपुर – प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना: गरीबों को विकास का एहसास, बलिया से हुई थी शुरुआत – आर्यका अखौरी

    ब्यूरो रिपोर्ट गाजीपुर: होली से पहले बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी …