टीम आईबीएन न्यूज़
राकेश की रिपोर्ट
गाजीपुर: डीएम कार्यालय के बाहर घंटो हंगामा करते रहे अधिवक्ता लेकिन टस से मस नही हुयी जिलाधिकारी आर्यका और अंत मे वकीलो का आक्रोशित हुजूम आगे की रणनीति तय करने के लिए कचहरी सभा कक्ष मे चले गये। इस दौरान जिलाधिकारी हाय हाय डीएम मुर्दाबाद के नारो से कचहरी परिसर गूजता रहा।
घटना शुक्रवार की है तहसील व कलेक्ट्रेट वार एशोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता जूलूस के साथ अपनी माग को लेकर डीएम से मिलने उनके कार्यालय पहुचे थे। लेकिन डीएम ने अपने पुराने तरीके से बाहर फरमान भेज दिया कि दो लोग अंदर आ कर पत्रक दे दे। लेकिन अधिवक्ता इस बात पर अब गये कि डीएम आफिस के बाहर आये लेकिन डीएम व अधिवक्ता दोनो अपनी जिद पर अडे रहे। और काफी शोर शराबा नारेबाजी का कोई असर जिलाधिकारी पर नही पडा।
अंत मे अधिवक्ता नारेबाजी करते हुए अपना पत्रक डीएम कार्यालय के दरवाजे के बगल मे चस्पा कर अपने चेम्बर लौट गये। पूर्व मे भी कई बार जूलूस व अन्य समस्यायों के बाबत लोगो से मिलने मे डीएम संकोच करती है।