Breaking News

गाजीपुर: दारा चौहान ने जेल मे लगाया पौधा जिले भर मे 41 लाख 80 हजार 152 पौधे रोपने का चला अभियान

 

टीम आईबीएन न्यूज

ब्यूरो रिपोर्ट

गाजीपुर :कारागार मंत्री उ0प्र0 दारा सिंह चौहान ने आज जनपद मे ‘‘ एक पेड़ मॉ के नाम वृक्षारोपण अभियान- 2024 के अन्तर्गत जिला कारागार परिसर मे पौध रोपड़ कर जनपद वासियों को अधिक से अधिक पौध रोपण हेतु प्रेरित किया।

उन्होने बताया कि मा0 प्रधानमंत्री एवं मा0 मुख्यमंत्री जी के आवाहन पर प्रदेश में 36.50 करोड़ पौध रोपण के सापेक्ष जनपद मे 41 लाख 80 हजार 152 पौध रोपण किया गया।

इस अवसर पर राज्य सभा सांसद डा0 संगीता बलवन्त, विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल, जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, पुलिस अधीक्षक डा0 ईराज राजा, अपर जिलाधिकारी वि/रा दिनेश कुमार, जेल अधीक्षक एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

दिनेश सोनकर बने किसान सब्जी मण्डी आढ़ती संगठन के अध्यक्ष

मीरजापुर। अहरौरा नगर क्षेत्र के पट्टीकला में स्थित नवीन सब्जी मण्डी में किसान सब्जी मंडी …