फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद:भारत में नेशनल गेम्स का दर्जा हासिल कर चुके ‘मर्दानी’स्पोट्र्स की प्रथम जिलास्तरीय प्रतियोगिता की आज शुरूआत की गई। एनएच-5 स्थित नेशन हट में आयोजित इस जिलास्तरीय प्रतियोगिता में फरीदाबाद व पलवल के खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में मुख्यातिथि के रुप में आम आदमी पार्टी के संगठन मंत्री पं.राजेंद्र शर्मा मौजूद रहे वहीं विशिष्ट अतिथि के रुप में समाजसेवी सरदार निरंजन सिंह,करण सिंह सरपंच, सरदार उपकार सिंह,एमपी बघेल,राजेंद्र वाल्मीकि,आदि मौजूद रहे। पं.राजेंद्र शर्मा व अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों के हाथ मिलवाते हुए इस प्रतियोगिता की शुरूआत करवाई। शर्मा ने कहा कि खेल मानव जीवन का अभिन्न अंग होते है,खेलों से जहां मनुष्य को शारीरिक व मानसिक तन्दुरूस्ती मिलती है वहीं आपसी भाईचारे की भावना को भी बल मिलता है। उन्होंने कहा कि‘मर्दानी’खेल ऐसा खेल है,जहां स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभदायक है और इस खेल को अब भारत में राष्ट्रीय खेल का दर्जा हासिल हो चुका है और इसमें युवा खिलाड़ी बढ़-चढ़कर अपनी भागेदारी निभा रहे है।
इस अवसर पर प्रतियोगिता के आयोजक मर्दानी स्पोट्र्स एसो.फरीदाबाद के प्रधान मनप्रीत सिंह और ज्वाइंट सेक्रेटरी नवीन गौतम ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आगामी 17 नवंबर को हरियाणा के रोहतक में प्रदेशस्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा,इसके लिए जिलास्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है,जो खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करेंगे,उन्हें प्रदेशस्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर मिलेगा।
प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया,जिसमें अंडर-30 में प्रथम सिडक, द्वितीय हरगुर,अंडर-40 वर्ग में प्रथम स्थान आदेश,द्वितीय पुनीत,तृतीय गुलविंदर सिंह,अंडर-65 आयु वर्ग में प्रथम पुरस्कार सत्यम,द्वितीय रजा, तृतीय दीपक,अंडर-60 वर्ग में प्रथम कृष्ण प्रजापति,अंडर-68 में प्रथम स्थान जसविंदर सिंह, अंडर-55 में प्रवीन,अंडर-78 में सूरज ने हासिल किया।मुख्यातिथि राजेंद्र शर्मा ने सभी विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। प्रतियोगिता में सरदार जनरैल सिंह और अक्षय डागर ने रैफरी की भूमिका निभाई।