Breaking News

बिगोद -ग्राम पंचायत खटवाड़ा में आयोजित शिविर में 83 पट्रो का निःशुल्क वितरण

रिपोर्ट प्रमोद कुमार गर्ग IBN NEWS बिगोद राजस्थान

ग्राम पंचायत खटवाड़ा में आयोजित शिविर में 83 पट्रो का निःशुल्क वितरण, रोडवेज पास 32 वितरण, नवीन पास 39 जारी किये । जाति का अंकन ,कृषि भूमि का सहमति से वाद निस्तारण व राजस्व रिकार्ड में नाम का शुद्धिकरण हुआ बीगोद–क्षैत्र के प्रशासन गांव अभियान के अंतर्गत आयोजित शिविर खटवाड़ा में नामांतरण 145, शुद्धिकरण के 134, विभिन्न प्रमाण पत्र 56, राजस्व रिकॉर्ड की प्रतिलिपि 162, सहमति से भूमि बटवाड़ा 14, सीमा ज्ञान 03, रास्तो के प्रकरण 05, कृषि भूमि के सहमति से वाद निस्तारण 02, का निस्तारण किया गया। आबादी मे पट्टा वितरण 83, मृदा नमुना संग्रह 10, कृषि साहित्य वितरण 2 , रोडवेज पास वितरण 32, नवीन रोडवेज पास 39 जारी किये गये।राजस्व रिकॉर्ड में गेकराम हुआ भैरुलाल हुआ
प्रशासन गांव के अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत खटवाड़ा मे आयोजित शिविर में भेरूलाल पिता बालू ब्राह्मण निवासी खटवाड़ा ने शिविर मे तहसीलदार मांडलगढ़ सुरेंद्र सिंह चौधरी के समक्ष उपस्थित होकर अवगत करवाया कि मेरा नाम भेरूलाल है जबकि जमाबंदी में बचपन का बोलता नाम गेकराम दर्ज कर दिया है। तहसीलदार मांडलगढ़ सुरेंद्र सिंह चौधरी ने शिविर में ही त्वरित कार्यवाही करते हुए शिविर में उपस्थित सरपंच सहित मोजीज व्यक्तियों से पुष्टि कर राजस्व रिकॉर्ड मे प्रार्थी का नाम गेकराम पिता बालू के बजाय भैरूलाल पिता बालू दर्ज करने की अनुशंसा की गई। शिविर मे ही हाथों हाथ शुद्धि के आदेश जारी किए। साथ ही शिविर मे हुआ भूमि का बटवारा
आयोजित प्री कैंप मे खटवाड़ा निवासी प्रार्थीगण सत्यनारायण पिता लक्ष्मीचंद शर्मा व मंजूदेवी पत्नी राजकुमार शर्मा ने राजस्व टीम को अवगत करवाया कि हमारी खातेदारी भूमि का बटवारा करवाना है। प्री कैंप मे उपस्थित राजस्व टीम द्वारा मौका निरीक्षण कर बटवारे के दस्तावेज तैयार किये गये एवं दोनो सह खातेदारो को मुख्य शिविर मे उपस्थित रहने हेतु अवगत करवाया गया। आज के मुख्य शिविर मे सभी सह खातेदार तहसीलदार मांडलगढ़ सुरेंद्र सिंह चौधरी के समक्ष उपस्थित होकर प्रस्ताव अनुसार सहमति बटवाड़ा स्वीकार करने हेतु निवेदन किया। तहसीलदार द्वारा शिविर में तत्काल सहमति बटवारे के आदेश जारी किए। शिविर में प्रार्थीगण ने बताया कि राजस्व टीम द्वारा प्री कैंप में ही बंटवारे के दस्तावेज तैयार करने के कारण आज हमारी भूमि का बटवारा हुआ है आए दिन हमारे बीच भूमि विवाद होता रहता था तहसीलदार एवं राजस्व टीम द्वारा हमारा सही मार्गदर्शन व त्वरित कार्रवाई करने के कारण आज शिविर मे हमारी भूमि का बटवारा हुआ है। आदेश होते ही प्रार्थीगण ने राज्य सरकार, शिविर प्रभारी उत्साह चौधरी आईएएस, तहसीलदार सुरेंद्र सिंह का आभार व्यक्त किया।व शिविर मे किया जाति का सही अंकन
शिविर में खटवाड़ा निवासी भूरा पिता किसका बलाई ने तहसीलदार मांडलगढ़ सुरेंद्र सिंह चौधरी के समक्ष उपस्थित होकर अवगत करवाया कि जमाबंदी में मेरी जाति बलाई के बजाय रेगर दर्ज की हुई है। तहसीलदार मांडलगढ़ सुरेंद्र सिंह चौधरी ने शिविर में ही त्वरित कार्यवाही करते हुए शिविर में उपस्थित सरपंच सहित मोजीज व्यक्तियों से पुष्टि कर राजस्व रिकॉर्ड में प्रार्थी की जाति रेगर के बजाय बलाई दर्ज करने की अनुशंसा की गई। शिविर मे ही हाथों हाथ सही जाति दर्ज करने के आदेश जारी किये। इस शिविर में 22 विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। विधायक गोपाल खंडेलवाल, पूर्व विधायक विवेक धाकड़, जिला परिषद सदस्य हरिलाल जाट, पंचायत समिति सदस्य कमलेश बैरवा, सरपंच संजूदेवी जाट, शिविर प्रभारी उत्साह चौधरी आईएएस, तहसीलदार सुरेंद्र सिंह चौधरी, विकास अधिकारी मुकेश जैमन, पंचायत प्रसार अधिकारी राजेंद्र सेन, गिरदावर दिनेश टेलर, मदन लाल मीणा, मोहनलाल धाकड़, भेरु लाल जाट, पटवारी श्रवण कुमार, कमलेश सुथार, बजरंग सिंह, उपस्थित रहे।
(फोटो कैप्शन- शिविर में निशुल्क पट्टा वितरण करते अधिकारी व जनप्रतिनिधि)
फोटो प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

नगर माहेश्वरी युवा संगठन के चुनाव निर्विरोध हुए संपन्न

  अध्यक्ष अर्चित मूंदड़ा निर्विरोध निवार्चित, सीए अंकित लाखोटिया बने मंत्री बीगोद–(प्रमोद कुमार गर्ग) दक्षिणी …