Breaking News

ग्राहक बन कर दिया हेराफेरी असली आभूषण के बदले दे दिया ज्वेलरी विक्रेता को दे दिया नकली आभूषण, पुलिस ने किया गिरफ्तार किया

बलिया, जनपद के बांसडीह कोतवाली अंतर्गत बड़ी बाजार में स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान पर सोमवार की सायं महिलाओ के एक गिरोह ने सोने आभूषण खरीद करने के बहाने से ज्वेलर्स के दुकान पर पहुंच आभूषण देखने लगी इसी बीच महिलाओं ने हेराफेरी कर असली आभूषण को नकली आभूषण से बदल दिया।

घटना की जानकरी होने पर स्वर्ण व्यवसायी ने इसकी शिकायत पुलिस से की। जिस पर तत्काल प्रभाव से कारवाई कर पुलिस ने घटना में शामिल तीन महिलाओं को सहतवार रोड टैक्सी स्टैण्ड से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार महिलाओ के पास से पुलिस ने 14 जोड़ा कान का बाली, 22 नाक की नथ, एक लाकेट, तीन गले की माला लाकेट सहित, तीन जोड़ी कान की टप्स सहित सभी पीली धातु व नकद एक हजार एक सौ दस रुपए नकद बरामद हुआ है।

घटना बांसडीह कस्बे के बड़ी बाजार में रमेश सोनी के ज्वेलरी की दुकान पर महिलाएं पहुंची और सोने के आभूषण दिखाने के लिए कहा। रमेश ने कान के सोना की बाली एक ट्रे में रखकर महिलाओ को दे दिया । वापस लेने पर रमेश को अपने सोना के आभूषण का वजन कम लगा। सोने की बाली का वजन किया तो वह कम निकला। पूछा तो महिलाएं तरह-तरह की बाते बनाने लगी।

रमेश ने तत्काल सीसीटीवी की जांच किया तो सीसीटीवी में एक महिला सोने के बाली को अपने नकली सोने के आभूषण से बदल कर रखती दिख गयी। उन्होंने पुलिस को सूचना दिया।

बांसडीह थाना पुलिस टीम के उ0नि0 रंजीत विश्वकर्मा ने सहतवार रोड टैक्सी स्टैण्ड कस्बा बासंडीह के आगे रोड के किनारे गुमटी के पास बैठी तीनो महिलाओ रेनू देवी (35 साल) पत्नी अशोक चौहान, माया देवी (38साल)पत्नी मनोज चौहान निवासी कुसौरी व कंचन देवी (39 साल) पत्नी नारद चौहान निवासी कुसौरी खुर्द थाना सहतवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के पूछताछ में महिलाओं ने बताया कि हम लोगो का एक गिरोह है।

हम लोग अपने पास कुछ असली व नकली गहना लेकर सोनार की दुकानों पर जाते हैं, गहना खरीदनें व बदलने के दौरान दुकानदार को धोखा देकर अपने पास रखे नकली गहने को दे देते है और असली गहनें को अपने पास रख लेते है।

त्यौहार में भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर तथा टैम्पू व ई-रिक्शा में बैठकर जाने वाली सीधी साधी भोली भाली गाँव की महिलाओं को बेवकूफ व धोखा देकर उनसे असली गहना लेकर नकली गहना दे देते हैं तथा चोरी व टप्पेबाजी भी कर लेते हैं।

हम लोगो के पास जो कुछ भी बरामद हुआ है, उसमें कुछ गहना चोरी का असली है तथा कुछ आर्टिफीसियल है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

दिव्यांगजन शादी -विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के लिए करें आनलाईन आवेदन

बलिया। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राजन कुमार ने बताया है कि विभाग द्वारा संचालित दिव्यांगजन …