फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद:शिव कॉलोनी तालाब रोड पर पूर्व मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विपुल गोयल का भव्य स्वागत किया गया। मोहम्मद तालिब ठेकेदार और अनिल सलमानी के निवास स्थान पर आयोजित चाय के कार्यक्रम में मुस्लिम समाज के सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया और फूल मालाओं से उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए विपुल गोयल ने कहा कि आपका यह अपार स्नेह और समर्थन मेरे लिए प्रेरणादायक है। हम आपके विश्वास को कभी टूटने नहीं देंगे और हर संभव प्रयास करेंगे कि आपकी समस्याओं का समाधान हो सके।इस कार्यक्रम के दौरान विपुल गोयल ने चुनाव की चर्चा की। इस मौके पर समुदाय ने पूर्ण समर्थन देने का वायदा किया। पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने सभी को आश्वासन दिया कि यदि उन्हें फिर से सेवा करने का मौका मिलता है,तो वे क्षेत्र के विकास और कल्याण के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।
मोहम्मद तालिब ठेकेदार ने अपने वक्तव्य में कहा कि विपुल गोयल का यहां आना हमारे लिए गर्व की बात है। उनका समर्पण और समाज के प्रति उनकी निष्ठा अनुकरणीय है। हम उन्हें पूरा समर्थन देने के लिए तैयार हैं। इस कार्यक्रम में कई प्रमुख स्थानीय नेता और समाजसेवी भी उपस्थित थे,जिन्होंने विपुल गोयल के कार्यों की सराहना की और उनके साथ मिलकर क्षेत्र के विकास में सहयोग का वचन दिया। इस मौके पर विपुल गोयल ने मन्नू प्रधान के जन्मदिवस पर उनसे केक कटवाकर बधाई भी दी। इस कार्यक्रम के दौरान मोहम्मद तालिब ठेकेदार,इदरीश मलिक,खुर्शीद आलम,सुरजीत अधाना जिला पार्षद,निजाम,अमिल सलमानी, तिलक अरोड़ा,यासीन अल्वी,नजर मोहम्मद,सोनू शर्मा,पार्थ पाराशर व अन्य काफी लोग मौजूद रहे।