Breaking News

पहली बार ईपीडीएम रासायनिक से बनकर तैयार होगा रोज गार्डन पार्क का ट्रैक

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:बुजुर्गों एवं पार्कों में हर रोज घूमने वाले लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए दिल्ली चाणक्यपुरी के एक पार्क से प्रेरित होकर फरीदाबाद नगर निगम द्वारा भी जल्द ही एनआईटी स्थित रोज गार्डन का सौंदर्यकरण किया जाएगा।

इस सौंदर्यकरण के कार्य में खास बात यह होगी कि इस गार्डन में ईपीडीएम ट्रैक बनवाया जाएगा, इसके लिए नगर निगम फरीदाबाद कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास ने अधिकारियों को जल्द से जल्द इस दिशा में कार्य को शुरू कराने के निर्देश दिए।

निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास ने कहा कि फरीदाबाद में ईपीडीएम ट्रैक से बनने वाला यह पहला पार्क होगा,इससे पहले ऐसे ट्रैक खेल स्टेडियम में खिलाड़ियों के दौड़ने के लिए देखे जा सकते थे। ईपीडीएम ट्रैक की लाइफ अन्य मैटीरियल से बने ट्रैकों से बहुत ज्यादा है और इस ट्रैक पर घूमने और दौड़ने के भी लाभ हैं।

इसे एथलीन प्रोपलीन डायन मोनोमर रबर कहा जाता है। इससे बने ट्रैक लोचदार (लचीले )होते हैं जिन पर घूमना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है।लोचदार होने की वजह से ट्रैक पर घूमने वाले बुजुर्गों बच्चों के घुटनों का ख्याल रखता है इस ट्रक पर घूमने में थकावट भी कम होती है यही नहीं छोटे बच्चे भी इस ट्रक पर ज्यादा घूमना पसंद करेगे। निगम आयुक्त ए मोना श्रीनिवास ने कहा कि फरीदाबाद में यह प्रयोग पहली बार किया जाएगा। भविष्य में इसके बेहतर परिणामों को देखते हुए अन्य पार्कों में भी इस तकनीक के ट्रैक बनवाने पर विचार किया जाएगा। ईपीडीएम रासायनिक प्रतिरोध की तुलना में कहीं ज्यादा फायदे देता है।

दरअसल,EPDM रबर ओजोन, मौसम की स्थिति,पैराबंगनी किरणों और उम्र बढ़ने के प्रति अपने बेहतरीन प्रतिरोध के लिए जाना जाता है। इसके अतिरिक्त, ईपीडीएम सबसे ज्यादा जलरोधी रबर है। ईपीडीएम ट्रैक ऐसे रासायनिक से बना है जो उच्च तापमान और निम्न तापमान के प्रति प्रतिरोध प्रदान करता है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता की पत्रकारों के साथ वार्ता,विभिन्न विषयों पर की गई चर्चा

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने अपने कार्यालय में फरीदाबाद …