Breaking News

धुरिया गोंड जाति अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र जारी करने हेतु  अमरण अनशन पर बैठे मुराली प्रधान वआशीष की हालत बिगड़ी

रिपोर्ट ibn न्यूज़ टीम                                          महराजगंज

महाराजगंज जनपद के धुरिया गोंड समाज के लोगों ने अनुसूचित जन जाति प्रमाण पत्र जारी कराने हेतु आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं जिसका नेतृत्व अंगद गोंड कर रहे हैं।गोंड लोगों का कहना है कि शासनादेश के बावजूद जाति प्रमाण पत्र जारी न करना मनमानी को दर्शाता है । फरेंदा व सदर तहसीलदार पर भी  आरोप लगाए गए कि प्रमाण पत्र जारी करने में लापरवाही बरती जा रही है ।

कागजों के जाल में फंसा कर लीपापोती की जा रही है। एक लेखपाल जिसका नाम अशोक कनौजिया है जो सीधे प्रमाण पत्र जारी करने से करता इन्कार करते है। धरना स्थल पर आमरण अनशन कर रहे  मुराली ग्राम प्रधान व आशीष की हालत बिगड़ते देख जिला अस्पताल भेज दिया गया है जहां इन दोनों का इलाज चल रहा है ।धुरिया गोंड जाति नेता जय गांधी ने कहा कि अनशन जारी रहेगा जब तक न्याय नहीं मिलेगा वही महाराजगंज के पड़ोसी जनपद कुशीनगर से आए अंगद गोंड ने कहा कि अब हम और हमारा समाज दोनों चुप नहीं बैठेगा अगर न्याय नहीं मिला तो महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, संत कबीर नगर, देवरिया व कुशीनगर से हमारे और भी भाई लोग आएंगे इस सन्दर्भ में तहसीलदार फरेंदा वाचस्पति सिंह का कहना है कि जिसका 1359 फसली खतौनी में गोंड या धुरिया नाम रहेगा उसी का प्रमाण पत्र जारी होगा।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

देवरिया-बनकटा पुलिस टीम द्वारा 1.776 किलो गांजे के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

आज दिनांक 16.04.2024 को क्षेत्राधिकारी सलेमपुर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना बनकटा पुलिस टीम द्वारा …