(प्रमोद कुमार गर्ग)
भीलवाड़ा, 28 नवम्बर। पांच दिवसीय अमृता हाट मेले का आगाज जिला प्रशासन व महिला अधिकारिता एवं महिला बाल विकास विभाग द्वारा गुरूवार को ग्रामीण हाट बाजार में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर विधायक श्री अशोक कोठारी ने ग्रामीण हाट बाजार से मेले का शुभारंभ किया।
इस दौरान विधायक श्री अशोक कोठारी ने हाट मेले में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हर महिला की सफलता, दूसरी महिला के लिए प्रेरणा होनी चाहिए। जब हम एक दूसरे का उत्साह वर्धन करते हैं, तो और अधिक मजबूत होते हैं। हमारी मातृशक्ति को स्वयं पर विश्वास रखना चाहिए व अपने आप पर गर्व करना चाहिए। उन्होंने अमृता हॉट जैसे मेले, इस तरह के आयोजनों, मंच को महिलाओं के लिए पथ प्रदर्शक बताया।
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) प्रतिभा देवटिया रही। उन्होंने कहा कि अमृता हाट जैसे मेले महिला सशक्तिकरण के उत्कृष्ट मंच हैं, हमें कई बार हार का सामना करना पड़ सकता है लेकिन कभी हार नहीं माननी चाहिए। यदि हम बड़े-बड़े कार्य न कर सके, तो छोटे-छोटे कार्य से बड़े लक्ष्य को पूर्ण करना चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला बाल विकास विभाग की उपनिदेशक राजकुमारी खोरवाल ने की उन्होंने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि हमेशा स्वयं का प्रथम श्रेणी का संस्करण बने, न की द्वितीय श्रेणी का संस्करण।
सहायक निदेशक महिला अधिकारिता नगेंद्र कुमार तोलंबिया ने बताया कि इस अमृता हाट मेले में राजस्थान भर से 80 स्वयं सहायता समूहों ने भाग लिया, जिन्होंने अपने-अपने उत्पादों का प्रदर्शन व विपणन मेले में किया। उद्घाटन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसमें किशोरी सेन द्वारा गणेश वंदना की गयी।
सुभाष नगर विद्यालय की बालिकाओं द्वारा राजस्थानी नृत्य, पलक पाटिल के द्वारा मराठी नृत्य, अर्णव व काव्यांश के द्वारा मराठी नृत्य प्रस्तुत किया, जिसने दर्शकों में रौमांच पैदा कर दर्शकों को बांधे रखा। पांच दिवस तक चलने वाले इस मेले में प्रतिदिन दोपहर को विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा तथा रात में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी।
आयोजन के दौरान विपणन को बढ़ावा देने के लिए आकर्षक पुरस्कार योजना भी लागू की गई है, जिसमें 2 हजार रू. से अधिक की खरीद करने वाले उपभोक्ताओं को लकी ड्रा के द्वारा आवश्यक पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। –00–