बिजली विभाग के इस अभियान से नगर क्षेत्र में हड़कंप मच गया
मीरजापुर। नगर पालिका क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में गुरुवार को अभियान चलाकर विद्युत विभाग ने 49 बकायेदारों की बिजली काट दिया व लगभग तीन लाख रुपए के राजस्व की वसूली की गई।
अहरौरा बिजली उपखंड के एसडीओ संजय यादव व जेई पंचधारी सिंह ने बताया की दीपावली पर्व पर वसूली का विशेष दबाव है उसी के तहत अभियान चलाकर नगर पालिका क्षेत्र के सत्यानगंज, नई बाजार, चुंगी, बुढ़ादेई सहित अन्य वार्डो में बिजली बिल का बकाया भुगतान न करने के कारण 49 लोगों की बिजली काट दी गई वही लगभग तीन लाख रुपए राजस्व की वसूली भी की गई।
अभियान में एसडीओ पंचधारी सिंह, जेई पंचधारी सिंह सहित एसएसओ प्रवीण कुमार अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। बिजली विभाग के इस अभियान से नगर क्षेत्र में हड़कंप मच गया।