फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद: विधानसभा 86 क्षेत्र में बीएसपी पार्टी से विधायक पद के उम्मीदवार इकराम खान पहुंचे सेक्टर-56/56ए आशियाना फ्लैट में जहां पर स्थानीय लोगों से मिलकर विकास कार्य को आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा कि इस बार सभी आशियाना वाले बीएसपी पार्टी को जीताकर विधानसभा में पहुंचाए तब देखना विकास कार्य कितने जोर से चलता है। तो वहीं आशियाना फ्लैट की अली मस्जिद के इमाम रमजान ने भी कई जन समस्या को गिनवा है। इस मौके पर यासीन,आशु,अरशद,शानू व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।