Breaking News

जुमे की नमाज के दौरान ड्रोन कैमरे से हुई चप्पे-चप्पे पर नजर

संभल के जामा मस्जिद में हुई हिंसा के बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन सतर्क है।

जुमे की नमाज के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

मीरजापुर। शाही जामा मस्जिद संभल में हुई हिंसा के बाद पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। जुमे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पुलिस-प्रशासन के अफसर जमीन से लेकर आसमान तक पैनी नजर रखेंगे। इसके लिए ड्रोन लगाए गए हैं। अफसरों ने शांति-सद्भाव बनाए रखने के लिए मस्जिदों के मौलानाओं से अपील कराई है।

संभल में बवाल के बाद शुक्रवार को होने वाली नमाज त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में अदा की गई। दोपहर को मड़िहान नक्सल सीओ मुनेन्द्र पाल सिंह ने क्षेत्र में भ्रमण कर सुरक्षा के इंतजाम परखे। सभी को सतर्कता के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए। इससे पहले प्रभारी निरीक्षक अरविन्द चौहान व नगर चौकी प्रभारी इंदुभूषण मिश्रा, इमलिया चट्टी चौकी प्रभारी अभिषेक सिंह मय पुलिस पीएसी बल के साथ पुलिस पिकेट पहनकर क्षेत्र के नगर के बूढ़ादेई जामा मस्जिद, सत्यानगंज मस्जिद, नई बाजार, पटवा टोला, टिकरा खरंजा सहित इमलिया चट्टी और ग्रामीण क्षेत्रों में भी भ्रमण किया और सुरक्षा के इंतजामों को परखा।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट,छोड़हर का किया निरीक्षण 

निर्माण कार्य में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश  जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज …