Breaking News

चुनाव की तैयारी के चलते बदल गया पुलिस चौपाल का स्वरूप अब अधिकारी पहुँचेंगे गाँव-गाँव।

रिपोर्ट ब्यूरो गोरखपुर

गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा थाने की कार्यप्रणाली सुधारने, जन शिकायतों के त्वरित निस्तारण, अपराध नियंत्रण, कम्यूनिटी पुलिसिंग को बढ़ावा देने हेतु प्रत्येक राजपत्रित अधिकारी व थाना प्रभारी अलग-अलग गाँव में जाकर ये चौपाल आयोजित करेंगे । इस चौपाल में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों व शांति- व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुये गाँव का चयन किया जायेगा । इस चौपाल में उन गाँवों को प्राथमिकता दी जायेगी जिसमें बड़ी आबादी के गाँव, जहाँ विवाद अधिक हो व कानून- व्यवस्था सम्बन्धी समस्याएं ज्यादा हो एवं जहाँ पार्टीबन्दी अधिक हो या पूर्व के चुनाव (लोकसभा/विधानसभा/पंचायत चुनाव) में हिंसा व मारपीट हुई हो या चुनाव से सम्बन्धित अन्य घटनायें हुई हो । पुलिस चौपाल लगाए जाने के आदेश के क्रम में आज दिनांक 22-12-2021 को स्वयं द्वारा थाना कोतवाली के ग्राम खूनीपुर सहित जनपद के विभिन्न थानो के कुल 44 गांवो/मोहल्लों में राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारीयों द्वारा दोपहर 13:00 बजे से 17:00 बजे तक “पुलिस चौपाल” लगाकर जनता की समस्याओं को सुना गया । विभिन्न थानो पर चौकीदारो व पुलिस कर्मियो से सीधा संवाद किया गया, तथा थानाक्षेत्र का भ्रमण कर थाने की कार्यप्रणाली को और भी बेहतर बनाने की दिशा में आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किये गए ।
इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा चलाए जा रहे अभियान “पुलिस चौपाल” के तहत थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम खूनीपुर पर जनता की समस्याओं को सुना गया, जहॉ अब तक कुल 13 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा 04 प्रार्थना पत्रों का त्वरित निष्तारण करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया तथा 03 प्रकरणों में जांच के आदेश दिए गए । क्षेत्र से सम्बन्धित BPO (बीट पुलिस आफिसर) के साथ मीटिंग की गयी एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया । इसी क्रम में अब तक पुलिस चौपाल में जनपद के कुल 44 गांवो में कुल 159 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए । जिनमें से कुल 70 प्रकरणों का निस्तारण करते हुए 04 प्रकरण में 107/116 की कार्यवाही तथा 24 प्रकरणों में जांच हेतु सम्बन्धित को आदेश-निर्देश दिया गया ।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

चोरी गये सोने चाँदी के जेवरात के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार –

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के …