Breaking News

शिवपुरी पुलिस द्वारा अभियान प्रहार के चलते अबैध शराब एवं मादक पदार्थों का नशा करने एवं बेचने बालों पर की जा रही है कार्यवाही ।

 

मध्य प्रदेश शासन द्वारा अवैध मादक पदार्थों के उपयोग एवं विक्रय पर पूर्णतः पाबंदी लगाने हेतु प्रदेश की पुलिस को निर्देशित किया है ।

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन, अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया के मार्गदर्शन एवं अनुभाग स्थर पर संबंधित एसडीओपी के नेतृत्व मे अभियान प्रहार चलाया जा रहा है, अभियान कल दिनांक 08.10.2022 से प्रारंभ किया गया है जिसमे कल से अभी तक कार्यवाही करते हुये पुलिस द्वारा अबैध मादक पदार्थ बेचने एवं नशा करने बालों पर कड़ी कार्यवाही की गई है ।

शिवपुरी पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अवैध गतिविधियां संचालित करने वाले, शराब बेचने वाले, नशा बेचने वालों एवं अवैधानिग गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले गुंडे बदमाशों के विरुध्द घेराबंधी कर एक विशेष सर्च ऑपरेशन किया गया ।

जिसमें अलग अलग क्षेत्रों में 09 आरोपी आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किए गए, शराब पीकर वाहन चलाते 02 लोगों को पकड़ा, जिले मे अबैध मादक पदार्थों के सेवन करने बाले सम्भावित 16 स्थानों को चैक किया गया एवं जिले मे 32 होटल ढावों को चैक कर कार्यवाही की गई ।

इस अभियान में पुलिस की टीमों के द्वारा देर रात तक बैठकर नशा करने व बेचने वालों के अड्डों पर दबिश दी गई । बस्तयों में व मोहल्लो में अवैध शराब बेचने वालों पर कार्यवाही की गई ।

देर रात आवारा घूमने वाले असामाजिक तत्वों के विरुध्द कार्यवाही की गई । पुलिस द्वारा लोगों को नशा के बिरुद्ध कार्यवाही मे सहयोग करने व नशा नहीं करने के संबंध मे सपथ दिलाई ।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

ग्रामीण महिला प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी भण्डार लुकवासा के निर्वाचन हेतु कार्यक्रम जारी

शिवपुरी, 10 अक्टूबर 2022/ म.प्र.राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी श्री एम.बी.ओझा द्वारा ग्रामीण महिला प्राथमिक उपभोक्ता …