Breaking News

नगर व ग्रामीणों के दर्जनों मां दुर्गा की प्रतिमाएं अहरौरा बांध में हुई विसर्जित

 

नगर पालिका प्रशासन द्वारा लाइटिंग पानी की व्यवस्था की गई

सुरक्षा के दृष्टि से अहरौरा थाने की प्रयाप्त पुलिस फोर्स मौजूद रही

मीरजापुर। नगर व ग्रामीण अंचलों में सजे पूजा पंडालों में विराजमान मां दुर्गा व अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाएं बुधवार को निर्धारित अहरौरा बांध जलाशय व जरगो जलाशय पर विसर्जित की गईं।

विसर्जन के लिए पूजा समितियों के लोग व श्रद्धालु ढोल, नगाड़े की थाप व डीजे के धुन पर नाचते-गाते व अबीर-गुलाल उड़ाते हुए, प्रसाद वितरण करते चल रहे थे। कई स्थानों पर महिला श्रद्धालु देवी गीत गाते हुए माता की विदाई करती दिखीं।

अहरौरा क्षेत्र के सम्मेतर त्रिमुहानी, गोला सहुवाईन, पटवा टोला, चौक बाजार, कोइरान बाजार दुर्गा समिति व इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी पूजा पंडालो में मां दुर्गा की प्रतिमाएं अहरौरा बांध में विसर्जित की गई। वही इमलिया चट्टी चौकी क्षेत्र के सभी मां दुर्गा प्रतिमाएं जरगो जलाशय में विसर्जित की गई।अहरौरा क्षेत्र में स्थापित मां दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन नगर भ्रमण के बाद जलाशय में किया गया।

इस दौरान घर की छतों तथा बरामदे में मौजूद लोग जगदंबा के दर्शन के लिए खड़े रहे और फूलों की बारिश भी की। वही नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी व अधिशासी अधिकारी रामदुलार यादव द्वारा अहरौरा बांध पर साफ सफाई कर लाइटिंग व पानी की प्रबंध व्यवस्था की गई।

और थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मिश्रा, एसएसआई राकेश कुमार सिंह, नगर चौकी प्रभारी मनोज कुमार राय, इमलिया चट्टी चौकी प्रभारी दिलीप गुप्ता, एसआई संजय सिंह, मोती यादव सदानन्द यादव सहित पीएसी बल मौजूद रही। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गुलाब मौर्य, अजय गुप्ता, महेंद्र अग्रहरि, दिनेश सोनकर, कुमार आनंद, संजय जायसवाल, अरविंद अग्रहरि, आशीष अग्रहरि, सिद्धार्थ सिंह, जयकिशन जायसवाल, के साथ हजारों भक्त विसर्जन में रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मॉडर्न दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित हुआ वार्षिकोत्सव सह प्रतिभावान विद्यार्थी अलंकरण समारोह

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:शैक्षणिक सत्र 2022-23 के कक्षा 2 से 12 के …