बलिया, कोलकाता में महिला डॉक्टर से रेप एवं हत्या कांड मामले में बलिया के आक्रोशित चिकित्सकों का प्रतिनिधिमंडल आइएमए के बैनर तले जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार से मिल कर डॉक्टरों के सुरक्षा के लिए प्रभावी कानून बनाने एवं महिला चिकित्सक प्रकरण की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की प्रधानमंत्री से मांग करते हुए एक पत्रक जिलाधिकारी को सौंपा।
कोलकाता में महिला जूनियर डाक्टर के साथ बलात्कार तथा उसकी निर्मम हत्या के खिलाफ आईएमए नर्सिंग होम एसोसिएशन एवं प्रान्तीय चिकित्सा संघ बलिया के सभी चिकित्सकों ने घोर आक्रोश व्यक्त किया।सीबीआई द्वारा इस घटना की त्वरित एवं निष्पक्ष जाँच करते हुए घटना में शामिल सभी अभियुक्तों को अतिशीघ्र गिरफ्तार कर न्यायालय द्वारा कठोरत्तम सजा दिलवाने की कार्यवाही किए जाने की मांग प्रधानमंत्री से की। डॉ. बीके गुप्ता ने बताया कि हम 17 और 18 अगस्त को सुबह छः से आठ बजे तक समस्त चिकित्सकीय कार्य बंद कर अपना विरोध प्रदर्शित करेंगे। साथ ही 17 अगस्त को नगर के शहीद पार्क चौक में धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा। इस मौके पर आई एम ए के अध्यक्ष डॉ. डी. राय, सचिव डॉ. ए के गुप्ता, बलिया नर्सिंग होम एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ राजेश केजरीवाल, सचिव डॉ. बीके. गुप्ता, डॉ अजित सिंह, डॉ. आशु सिंह, डॉ. आरबी गुप्ता., डॉ. जीएस पाठक, डॉ. अनिल सोनी, डॉ. सिद्धार्थ मणि दूबे, डॉ.अनिल सिंह आदि शामिल रहे।