Breaking News

किसान दिवस पर जिलाधिकारी ने 100 किसानों को किया सम्मानित

रिपोर्ट ब्यूरो गोरखपुर

गोरखपुर।पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन के अवसर पर गुरुवार को एनेक्सी सभागार में दो महिलाओं सहित 34 जनपद स्तरीय व विकास खंड स्तरीय 66 सहित कुल 100 किसानों को जिलाधिकारी विजय किरन आनंद खजनी विधायक संत प्रसाद द्वारा सम्मानित किया गया ने जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि जनपद में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के जरिए लगभग साडे पांच लाख किसानों को लाभ दिया जा रहा है सरकार द्वारा चलाए जा रहे महत्वाकांक्षी योजनाओं को किसान को ऑनलाइन फार्म भरकर इसका लाभ उठाएं प्राकृतिक खेती के जरिये जीरो बजट पर किसान गुणवत्ता युक्त फसल प्राप्त कर सकते हैं बताया गया कि यह बिल्कुल प्राकृतिक पद्धति है इसमें बाहर का कुछ भी नहीं है जिसमें गोबर, गुड़, छाज, बेसन आदि का इस्तेमाल किया जाता है जो किसानों के लिए काफी फायदेमंद है जैविक खेती किसान के लिए बरदान है। किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे पर चर्चा करते हुए कहा गया कि किसान इसके माध्यम से सस्से ब्याज पर सुगमता से लोन ले सकता है। कृषकों को अपने खेत की मिट्टी को लेकर ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है अंधाधून रसायनिक खादों का प्रयोग खेतों को उसर की तरफ ले जा रही है समय रहते इससे बचा जा सकता है। मिट्टी की जांच कराने के साथ ही मृदा स्वास्थ्य कार्ड पर दी गयी संस्तुति के आधार पर खेती करनी चाहिए। मत्स्य पालन के तहत नीली क्रांति पर तालाब खोदने से लेकर मत्स्य उत्पादन पर चर्चा कर इस पर दिए जाने वाले अनुदान आदि की जानकारी दी गयी।
राजकीय गोदामों पर बीज व खाद की कोई कमी नहीं है इसके साथ ही खरपतवार नियंत्रण, टपक विधि से सिंचाई समेत हरित क्रांति, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, किसान सम्मान निधि योजना आदि संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी किसानों को दी इस दौरान 100 किसानों को सम्मानित किया किसान दिवस के दौरान कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य क्षेत्र में अधिक उत्पादन कर प्रथम व द्वितीय स्थान हासिल करने वाले 100 किसानों को अंगवस्त्र व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में 34 जनपदस्तर के व 66 विकासखंड स्तर के किसान शामिल थे। जनपदस्तर पर प्रथम स्थान वाले किसानों को 7000 तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले किसानों को 5000 तथा ब्लाक स्तर पर प्रथम स्थान हासिल करने वाले किसानों को 2000 रुपये दिया गया। इससे पूर्व एनेक्सी परिसर में लगाया गए किसान मेले का जिलाधिकारी सहित समस्त अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने अवलोकन किया प्रमुख रूप से डीएम विजय किरन आनंद उप कृषि निदेशक संजय सिंह विधायक खजनी सन्त प्रसाद जिला कृषि अधिकारी देवेंद्र सिंह जिला कृषि रक्षा अधिकारी संजय यादव सहित किसान मौजूद रहे।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

हर्बल लाइफ कम्पनी, लाइफ स्टाइल कोचिंग प्रोग्राम के द्वारा सैकड़ों लोगों का किया गया हेल्थ चेकअप

  फॉर्मूलेशन एनर्जी लेवल, इम्यूनिटी सिस्टम, मेटाबॉलिक रेट को बढ़ाकर आपको एक स्वस्थ जीवन की …