Breaking News

मवई के पूरे तिवारी बरौली पहुंचे जिला होमगार्ड कमांडेंट ने किया पौधरोपण

मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS
मवई अयोध्या – जिला होमगार्ड कमांडेंट राघुवेन्द्र शुक्ल शुक्रवार को क्षेत्र भ्रमण करते हुए मवई ब्लॉक के पूरे तिवारी मजरे बरौली निवासी श्याम कृष्ण तिवारी के आवास पहुंचे।जहां पर उन्होंने मवई एसओ व होमगार्ड विभाग के अन्य अफसरों के साथ पौधरोपण किया।इस अवसर पर न्यायिक मजिस्ट्रेट अयोध्या देव प्रिय सारस्वत असिटेंट डिस्ट्रिक कमांडेंट अरविंद कुमार सेन बीओ अरविंद कुमार शुक्ल रमेश चंद्र यादव नंद लाल यादव अरुण तिवारी कंपनी बीओ अवधेश प्रकाश शर्मा वकील अहमद हौंसला प्रसाद पांडेय अन्य लोग भी मौजूद रहे।

श्री शुक्ल ने सभी होमगार्डों को संबोधित करते हुए पौधों की महत्ता पर प्रकाश डाला।इन्होंने कहा इस पेड़ पौधों की महिमा हमारे धार्मिक ग्रंथ वेद पुराणों में वर्णित है।इन्होंने वृक्षों की महिमा का बखान करते हुए कहा कि दस कुओं के बराबर एक बावड़ी, दस बावड़ियों के बराबर एक तालाब, दस तालाबों के बराबर एक पुत्र, और दस पुत्रों के बराबर एक वृक्ष होता है।जो व्यक्ति छाया फूल और फल देने वाले वृक्षों का रोपण करता है या मार्ग व देवालय में वृक्षों को लगाता है, वह अपने पितरों को बड़े-बड़े पापों से तारता है और रोपणकर्ता इस मनुष्यलोक में महती कीर्ति तथा शुभ परिणाम को प्राप्त करता है।

अतः वृक्ष लगाना अत्यंत शुभदायक है। जिसको पुत्र नहीं है,उसके लिए वृक्ष ही पुत्र है।इसलिए जब भी अवसर मिले पौधे अवश्य लगाइए और उसकी सुरक्षा करें,क्योंकि पौधों की सुरक्षा कर हम स्वच्छ पर्यावरण की रक्षा कर सकते है।इसके बिना स्वस्थ जीवन की कल्पना बिल्कुल नहीं की जा सकती।इस अवसर पर नवीन पांडेय एडवोकेट होमगार्ड शैलेश तिवारी जितेंद्र यादव सोहबती केशवराम अंकुर पांडेय अयोध्या पीसी रामचंद्र यादव सर्वेश सिंह धीरेंद्र कुमार कृष्ण गोपाल मौर्य वृज कुमार पाठक दिलीप वर्मा रामतीरथ देव सरन सुबोध चंद्र त्रिपाठी रमाकांत सिंह ज्ञानचंद्र यादव आदि लोग मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर:कोर्ट ने कहा सांसद पप्पू यादव बेदाग खारिज हुई यूपी सरकार की याचिका

टीम आईबीएन न्यूज़  ब्युरो रिपोर्ट गाजीपुर। पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *