रायपुर की थला ग्राम पंचायत में आयोजित हुई रात्रि चौपाल
(प्रमोद कुमार गर्ग)
भीलवाड़ा, 06 सितंबर। जिला कलक्टर श्री नमित मेहता तथा जिला पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने शुक्रवार को रायपुर उपखंड की थला ग्राम पंचायत में आयोजित रात्रि चौपाल में ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं को सुना और सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान आमजन ने पेयजल, रास्ते को अतिक्रमण मुक्त करवाने, विद्यालय में कमरों के निर्माण कार्य, सड़क सुदृढ़ीकरण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ दिलाएं जाने, नहर से अतिक्रमण हटाने, फसल मुआवजा दिलाने सहित अन्य राजस्व प्रकरण आदि जिला कलक्टर के समक्ष रखे। जिला कलक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया।
इसी के साथ जिला कलेक्टर नमित मेहता ने यहां ग्रामीणों के साथ संवाद भी किया। श्री मेहता ने कहा कि आमजन को अपनी समस्याओं के लिए जिला मुख्यालय के चक्कर न लगाने पड़े इसी उद्देश्य से यह रात्रि चौपाल आयोजित की गई है। जिला पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों से क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था की जानकारी लेते हुए कहा कि ग्रामीण स्थानीय स्तर पर ही आपसी समन्वय से मामलों के समाधान के प्रयास करें। शांति तथा कानून व्यवस्था बनी रहने पर क्षेत्र में अधिक विकास कार्य होते है, जिनका लाभ आमजन को मिलता है।
जनसुनवाई में विमुक्त घुमंतु तथा अर्धघुमंतु परिवार के लिए पट्टा दिए जाने के परिवाद पर जिला कलेक्टर ने सीईओ जिला परिषद शिवपाल जाट तथा बीडीओ को इन परिवारों का चिन्हीकरण कर आगामी पट्टा वितरण अभियान के माध्यम से लाभ दिलाएं जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि विमुक्त एवं घुमंतू व्यक्तियों को समाज की मुख्य धारा में लाना है। माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की मंशानुरूप इन परिवारों को एक साथ पट्टे दिये जाने हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी संवेदनशीलता के साथ इस कार्य को सम्पन्न करें। इनका मनोबल बढ़ाकर इन्हें समाज की मुख्य धारा में लाना है ताकि देश के विकास में ये कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर सकें। जो अधिकार अन्य लोगों को मिल रहे है वो ही अधिकार इनको भी मिलने चाहिए।
उन्होंने कहा कि इनके निवास स्थान व जाति के बारे में पहचान पत्र, पंचायत रिकॉर्ड, स्कूल का रिकॉर्ड, आदि से इनकी जानकारी ली जा सकती है। लकड़ी बांध से निकली नहर पर अतिक्रमण हटाए जाने के परिवाद पर जिला कलेक्टर ने उपखंड अधिकारी भारत मीणा तथा तहसीलदार को आवश्यक कारवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला स्तरीय अधिकारी तथा बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।
—000—