Breaking News

जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ने ली आगामी कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक

 

17 सितंबर से ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान की होगी शुरूआत

जिला स्तरीय ‘मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव’ का होगा आयोजन

विभिन्न विभागों के विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास से बुनियादी ढ़ांचा होगा मजबूत

(प्रमोद कुमार गर्ग)

भीलवाड़ा, 15 सितम्बर। जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की मंशानुरूप राजस्थान के सतत् विकास के लिए विकास कार्यों को निर्धारित समय में पूरा करना बेहद जरूरी है, जिससे “आपणो अग्रणी राजस्थान“ की संकल्पना साकार हो सके।

श्री मेहता रविवार को सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के वीसी कक्ष से उपखंड अधिकारियों, ब्लॉक स्तरीय तथा नगरीय निकाय अधिकारियों के साथ आगामी कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गरीबों को आवास, आमजन को स्वच्छ वातारण, युवाओं को रोजगार तथा बुनियादी ढ़ांचे के निरंतर विकास के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी अधिकारीगण कार्ययोजना के अनुरूप इन लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करें। इन कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं निर्धारित गाइडलाइन के अनुरूप सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने त्योहारों के मध्यनजर क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उपखंड अधिकारियों को सजग रहकर कार्य करने के निर्देश दिए।

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) से अपने घर का सपना हो रहा साकार

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत प्रदेश में जरूरतमंद लोगों के अपने घर का सपना जल्द साकार होगा। जिला कलक्टर ने पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि पंचायत समिति स्तर पर कार्ययोजना बनाकर आवासों के स्वीकृति स्तर के कार्यों को जल्द पूरा किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि आवास निर्माण के कुल आवंटित लक्ष्य की प्राप्ति के लिए लंबित प्रस्तावों की जल्द स्वीकृति जारी की जाए। उन्होंने सीईओ जिला परिषद चंद्रभान सिंह भाटी को इसकी प्रगति मॉनिटर करने के निर्देश दिए।

17 सितंबर से होगी ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान की शुरूआत

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विजन से विगत 10 वर्षों से संपूर्ण देश में स्वच्छता का अभियान निरंतर जारी है। जिला कलक्टर ने नगरीय निकाय के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान को वृहद् स्तर पर सफल बनाया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि समस्त शहरी निकायों में इस अभियान की मॉनिटरिंग के लिए वार्डवाइज टीम के गठन करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में शिक्षण संस्थानों, सामाजिक संगठनों की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही कैंपेन की प्रगति पोर्टल पर अपलोड किए जाने के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए।

जिला स्तरीय ‘मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव’ के आयोजन के लिए किया निर्देशित

राज्य सरकार युवाओं को निरंतर रोजगार के अवसर उपलब्ध करा रही है। उन्होंने जिले में 17 सितंबर को जिला स्तरीय ‘मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव’ के सफल आयोजन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने जिले में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए आमजन की जरूरत के मध्य नजर विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर भी अधिकारियों को निर्देशित किया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

भीलवाड़ा की नई शुरुआत: नए साल पर साफ-सुथरा शहर होगा शहरवासियों का तोहफा

स्वच्छ भीलवाड़ा– स्वस्थ भीलवाड़ा नगर निगम की स्वच्छता और सौंदर्य को बढ़ावा देने के लिए …