Breaking News

प्रारंभ हो रहे देवीपाटन मंदिर मेले में कोविड-19 रोकथाम एवं बचाव प्रबंधन का जिलाधिकारी ने लिया जायजा

थर्मल स्क्रीनिंग व पल्सऑक्सीमीटर जांच उपरांत ही मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे श्रद्धालु

रिपोर्ट मृत्युंजय शुक्ला IBN News Balrampur

जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति द्वारा शहरी क्षेत्र बलरामपुर भगवतीगंज मोहल्ले के हॉटस्पॉट क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को हॉटस्पॉट क्षेत्र के 50 मीटर के दायरे में आने वाले सभी घरों में कांटेक्ट ट्रेसिंग व टेस्टिंग किए जाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा होम आइसोलेशन पेशेंट का मेडिकल टीम द्वारा तीन बार विजिट किए जाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को हॉटस्पॉट क्षेत्र में नियमित तौर पर सैनिटाइजेशन कराए जाने, विशेष स्वच्छता हेतु निर्देश दिया। जिलाधिकारी द्वारा निगरानी समिति के माध्यम से कोविड-19 के लक्षणों वाले व्यक्तियों की जानकारी लिए जाने का निर्देश दिया गया।
इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा तुलसीपुर पहुंचकर देवीपाटन मंदिर मेले में कोविड-19 रोकथाम एवं बचाव प्रबंधन कार्य का जायजा लिया गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को मंदिर मुख्य गेट पर मेडिकल टीम लगाये जाने व मेडिकल टीम द्वारा श्रद्धालुओं का थर्मल स्क्रीनिंग व पल्सऑक्सीमीटर से जॉच किए जाने व जांच में किसी प्रकार का कोविड-19 लक्षण मिलने पर कोविड-19 टेस्टिंग किए जाने का निर्देश दिया गया।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ल,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय बहादुर उप जिलाधिकारी तुलसीपुर ,अधिशासी अधिकारी नगर पालिका राकेश कुमार जयसवाल, अधिशासी अधिकारी तुलसीपुर उपस्थित रहे।

About IBN NEWS BAHRAICH

Check Also

द्वितीय विश्व युद्ध का हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजेठिया नहीं रहे—-

प्रणव तिवारी,उपसम्पादक गोरखपुर -द्वितीय विश्वयुद्ध के हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजीठिया पे अपने जीवन …