फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद:जिला रेड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद द्वारा संचालित अन्नदान-महादान मुहिम के तहत,विक्टोरा ऑटो प्राइवेट लिमिटेड (सेक्टर-20ए, फरीदाबाद) में आर्थिक रूप से कमजोर तपेदिक (टीबी) के मरीजों को विशेष पोषाहार और कंबल वितरित किए गए। इस कार्यक्रम का आयोजन जिला रेड क्रॉस सोसाइटी और विक्टोरा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि,एच.एस.बांगा (एमडी, विक्टोरा ऑटो ग्रुप) ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाने के सपने को साकार करने का संकल्प व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि समाजसेवी संस्थाओं के योगदान से इस मिशन को पूरा किया जा सकता है।
विशेष अतिथि,अजय सोमवंशी (सीएसआर हेड,विक्टोरा ग्रुप) ने तपेदिक रोग के इलाज की अहमियत पर जोर देते हुए कहा कि यह लाइलाज नहीं है,बशर्ते दवाइयों का नियमित सेवन और सही उपचार किया जाए। उन्होंने आश्वासन दिया कि विक्टोरा फाउंडेशन,भविष्य में भी जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के साथ सहयोग करेगा।
साथ ही,उन्होंने बताया कि फाउंडेशन द्वारा आईएमटी फरीदाबाद में एक क्लिनिक संचालित किया जा रहा है,जहां मात्र 10 रुपये में स्वास्थ्य जांच की सुविधा उपलब्ध है। टीबी रोग की गंभीरता और बचाव पर चर्चा
जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव,बिजेंद्र सौरोत ने बताया कि तपेदिक एक गंभीर संक्रामक रोग है,लेकिन यह सही समय पर उपचार और पोषक आहार से पूरी तरह ठीक हो सकता है। उन्होंने मरीजों को नियमित जांच और पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी।
कार्यक्रम संयोजक, पुरुषोत्तम सैनी ने उपस्थित सभी मरीजों को प्रधानमंत्री के 2025 तक टीबी मुक्त भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने की शपथ दिलाई।वहीं,जिला तपेदिक समन्वयक,कुमारी मधु भाटिया ने बताया कि लहसुन,आंवला,और पुदीना जैसे प्राकृतिक खाद्य पदार्थ टीबी के बैक्टीरिया से लड़ने में सहायक होते हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि टीबी मरीजों को नियमित दवाइयों के साथ संतुलित आहार लेना चाहिए। प्रताप सिंह सेवानिवृत्त अधीक्षक के द्वारा बताया गया कि तपेदिक के लक्षणों की पहचान करके तत्काल प्रभाव से इलाज बेहद जरूरी है।
उन्होंने सभी तपेदिक रोगियों को विशेष पोषाहार लेने पर बल दिया तथा खाने में उन फल और सब्जियों को शामिल करें जो कि आपको अंदर से सेहतमंद रखें और शरीर की ताकत बढ़ाए।कार्यक्रम का संचालन डॉ.एम.पी.सिंह (आजीवन सदस्य,जिला रेडक्रॉस सोसाइटी) एवं डॉ.दुर्गेश (प्रवक्ता नेहरू कॉलेज फरीदाबाद) द्वारा किया गया। इस अवसर पर विमल खंडेलवाल (संरक्षक),सुशील,रामबरन यादव,ब्रिज मोहन शर्मा,रानी,परवीन और रेडक्रॉस टीम के अन्य सदस्यों ने पूर्ण सहयोग दिया।
यह आयोजन समाज के कमजोर वर्गों को सहयोग देने और टीबी उन्मूलन की दिशा में एक प्रभावी कदम साबित हुआ। विक्टोरा फाउंडेशन और जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के इस संयुक्त प्रयास से मरीजों में जागरूकता बढ़ाने और उन्हें बेहतर पोषण उपलब्ध कराने का उद्देश्य सफल रहा।