फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद:पंजाबी सेवा समिति बल्लबगढ़ द्वारा आयोजित कम्बल एवं गर्म कपड़ों वितरण कार्यक्रम एक सामाजिक पहल है,जो समाज के जरूरतमंदों की सहायता करने के उद्देश्य से किया गया। मकर सक्रांति के दिन,ठंड और शीतल हर को ध्यान में रखते हुए,बल्लभगढ़ बस अड्डा बाजार में सैकड़ों असहाय और जरूरतमंद लोगों को कम्बल और सर्दियों के कपड़े वितरित किए गए।
समिति के प्रधान ज्योति छाबड़ा ने बताया कि पंजाबी सेवा समिति हमेशा समाज और देशहित में कार्य करने का प्रयास करती है,और यह कार्यक्रम उसी दिशा में एक कदम है।उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ठंड और शीतल हर के बीच जरूरत मंदों को राहत पहुंचाना हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है।
इस मौके पर हरियाणा व्यापार मंडल बल्लभगढ़ के प्रधान प्रेम खट्टर,पंजाबी सेवा समिति के संरक्षक श्यामलाल छाबड़ा,सतीश हंस,उप प्रधान विजय विरमानी,कार्यकारणी सदस्य गौरव विरमानी,अशोक गोसाईं,मुकेश गाबा,सचिन,सतबीर,अशोक कुमार सहित समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे और उन्होंने इस पहल को सफल बनाने में योगदान दिया।