Breaking News

जलजीवन मिशन कनैक्शन सुविधा की जगह बने दुविधा

 

सांगर बडा की लाईन
कई दिनो से टूटने से पानी को लेकर व शुल्क देने
के बाद छः महीने से कनैक्शन नही होने से उपभोक्ता हुये परेशान

बीगोद– कस्बे के वार्ड नंबर 17 सांगर का बडला पर जलजीवन मिशन के तहत डाली गयी चम्बल की पाईप सुविधा की जगह बनी दुविधा। सांगर बडला पर डाली गयी पाईप लाईन लीकेज, टूटने से बनी दुविधा जिस दौरान वार्ड में लीकेज का पानी बहने से उपभोक्ता हुये परेशान अधिकारियों से दुरस्त करने की मांग।

अधिकारी को सूचना देने के बाद आशवासन के सिवा कुछ नही है जिससे उपभोक्ता पानी को लेकर मारे फिर रहे। साथ ही जलजीवन मिशन के तहत नल कनेक्शन को लेकर उपभोक्ता शमीम मैवाती दिनांक 20-6-2022 रसीद सख्या 43 व उपभोक्ता शबनम बानू दिनांक 20-6-2022 रसीद स.44 सहित कई उपभोक्ताओं ने ग्राम जल स्वच्छता समिति कीं रसीद कटाकर 2000 हजार रुपए का शुल्क लिया गया।

लेकिन छःमहीने से नल कनैक्शन नही होने से पीने के पानी की समस्या को लेकर परेशान हुये लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है। 100 फीट का पाईप बिना लाईन डाले कर्मचारियों ले जाने अधूरी लाईन से उपभौक्ताओ परेशान होकर वार्ड में रसीद को दिखाकर , प्रदर्शन करते विरोध किया प्रकट।

(सहायक अभियंता सर्वेश्वर चौधरी ने बताया कि सांगर बडला मे अधूरी पाईप लाईन डालकर जल्दी कनेक्शन किये जायेंगे। चमन चौराहे, सांगर बडा आदि क्षेत्रों मे लीकेज ठीक कर लाईन को दुरस्त किया जायेगा)
(फोटो कैप्सन-
1- सांगर के बडला वार्ड नंबर 17 में टूटी पाइप लाइन से बहता पानी

2– 6 महीने से नल कनेक्शन नहीं होने से उपभोक्ता विरोध प्रकट करते हुए)

फोटो–प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

 मॉडल स्कूल बनेड़ा में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

  बीगोद 21 मार्च। स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय बनेड़ा में आगामी लोकसभा चुनाव -2024 …