Breaking News

त्रिवेणी संगम नदी पर श्रद्धालुओं ने महास्नान कर आस्था की डुबकी लगायी

 

रिपोर्ट प्रमोद कुमार गर्ग IBN NEWS बिगोद राजस्थान

भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर सरोवर में दीपदान कर दान पुण्य किए

बीगोद— कस्बे से 2 किलोमीटर दूर पवित्र तीर्थ स्थल त्रिवेणी संगम में महिलाओं ने महास्नान कर आस्था की डूबकी लगायी। भोलेनाथ की पूजा अर्चना ,परिक्रमा, आरती की। त्रिवैणी नदी मे दीपदान कर परिवार की सुख समृद्धि व लंबी उम्र की कामना की। शुक्रवार को अलसुबह श्रद्धालुओं का आने का सिलसिला शुरू हुआ जो पूरे दिन तक जारी रहा।श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी नदी मे महा स्नान कर भोलेनाथ मन्दिर की परिक्रमा कर महाअभिषेक ,पूजा अर्चना,हवन, वेदपाठ कर त्रिवेणी सरोवर में दीप दान किया। परिवार की सुख समृद्धि की कामना कर ललाट पर चंदन लगाया।

इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने मछलियों को आटा ,चना, गायो को चारा, कबतूरो को दाना डालकर पंडितों का भोजन कराया ।मौसम खराब होने के बाद भी भक्तजनों व श्रद्धालुओं में धार्मिक उत्साह था।मेले की दृष्टि से डोलर झूले भी आए।दूकाने भी लगी। मनिहारी दुकान, खिलौने, फूल माला, प्रसाद, शीतल पेयजल की दुकान लगी थी। ग्रामीण महिलाओं ने सज धज कर राजस्थानी गीत भजन गाए ढोल की थाप पर नृत्य किया । कार्तिक स्नान पर सुरक्षा को देखते हुए मुकंदपुरा पंचायत द्वारा वाहन ठहराव , पार्किंग व्यवस्था, नदी क्षैत्र में चार नाव व गोताखोर की व्यवस्था की ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो। त्रिवेणी संगम परिसर में मांडलगढ़ तहसीलदार सुरेंद्र सिंह, थानाधिकारी ठाकराराम, मुकंदपुरिया सरपंच हरजी रायका , गिरदावर राजेश टेलर्स , ऐएसआई पीताम्बर, बंशीलाल प्रजापत पटवारी रामकिशन जाट, वार्ड पंच ,पुलिस स्टाफ ,जनप्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

सबका साथ-सबका सम्मान यही जीवन का आधार:राजेश भाटिया

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्किट नंबर 1 तथा ब्यापार …