राम-सीता के विवाह में देखने वालो की उमड़ी भीड़
मीरजापुर। चारों भाइयों को लेकर बारात मिथिला पहुंचते ही व्यास शिरीष चंद ने बजाओ ढोल स्वागत में, मेरे घर राम आये है गीत का गायन किया तो वहां मौजूद भक्त जमकर झूम उठे।
चौक बाजार में चल रहे रामलीला में रविवार को नगर में धूमधाम के साथ राम बारात निकाली गई। शंकर जी मंदिर से बारात सत्यानगंज, नई बाजार, बस स्टैंड, तकिया से गोला पांडे जी होते हुए वापस मंदिर प्रांगण पर पहुंची।
पुष्पों से सुशोभित अलग अलग रथ पर सवार राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, गुरु वशिष्ठ, विश्वामित्र पर जगह जगह पुष्पवर्षा की गईं।डीजे, ढोल , नगाड़ों की पर धुन पर भक्त रास्ते भर नाचते झूमते नजर आए। रामलीला समिती द्वारा रास्ते में जमकर आतिशबाजी की गई।
फूलों से सुशोभित रथ पर पर सवार चारों भाइयों की छटा काफी निराली थी। हर कोई मनोहारी रूप देख मंत्रमुग्ध हो रहा था। महिलाएं घरों की छतों से पुष्प वर्षा करती हुई नजर आईं। मंदिर प्रांगण पर इंतजार कर रही महिलाओं ने द्वारपूजा रस्म की अदायगी किया। इसके बाद मंच पर विवाह की लीला का मंचन किया गया।कन्यादान लीला में महिलाओं ने प्रभु के पाव पखारें और उपहार भेंट किया।
पुजारी आशीष ने विधि विधान से विवाह संपन्न कराया। विवाह के दौरान बारातियों ने भोज का लुत्फ उठाया।महिलाओं ने मंगल गीत गाया। राम बारात और विवाह की लीला सकुशल संपन्न कराने पर अध्यक्ष कुमार आनंद ने सभी का आभार प्रकट किया। इस दौरान नपा अध्यक्ष ओम प्रकाश केसरी,बाबूलाल,धीरज,बृजेश,कन्हैया, पुण्य,अश्वनी,सक्षम,विकास,रोशन,सतीश,मोनू,विष्णु,कृतार्थ अन्य रहें।