Breaking News

नसबंदी के बावजूद महिला ने दिया सातवें बच्चे को जन्म

नसबंदी के बाद बच्चा होने पर स्वास्थ्य महकमें में मचा हड़कंप

मीरजापुर। अहरौरा स्थानीय थाना क्षेत्र के शेखवा गांव के एक महिला ने नशबंदी के बावजूद भी महिला ने बच्चे को दिया जन्म।जन्म होते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गई।मिर्जापुर के जिला महिला अस्पताल में महिला ने सातवीं संतान के रूप में लड़की को दिया जन्म।

पीड़ित पति राजकुमार ने अहरौरा चिकित्सक के ऊपर गलत नसबंदी लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि तीन साल पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा में नसबंदी हुआ था, जिससे आज दिन बुधवार को नसबंदी के बावजूद भी पत्नी ने लड़की को जन्म दे दिया।
राजकुमार की संतान हैं को मजदूरी करके जीवन यापन करता था।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर – सामूहिक विवाह समारोह:वर वधू पक्षो का बना मजाक गुलाबजामुन के साथ पनीर का आनंद लेते रहे अफसर व पत्रकार

टीम आईबीएन न्यूज़ राकेश की रिपोर्ट दुल्हे के भाई को नहीं मिला खाना* अफसरो व …