नसबंदी के बाद बच्चा होने पर स्वास्थ्य महकमें में मचा हड़कंप
मीरजापुर। अहरौरा स्थानीय थाना क्षेत्र के शेखवा गांव के एक महिला ने नशबंदी के बावजूद भी महिला ने बच्चे को दिया जन्म।जन्म होते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गई।मिर्जापुर के जिला महिला अस्पताल में महिला ने सातवीं संतान के रूप में लड़की को दिया जन्म।
पीड़ित पति राजकुमार ने अहरौरा चिकित्सक के ऊपर गलत नसबंदी लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि तीन साल पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा में नसबंदी हुआ था, जिससे आज दिन बुधवार को नसबंदी के बावजूद भी पत्नी ने लड़की को जन्म दे दिया।
राजकुमार की संतान हैं को मजदूरी करके जीवन यापन करता था।