अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा
अयोध्या 19 फरवरी अयोध्या। माह के तीसरे बुधवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होने वाले किसान दिवस का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुआ किसानों की तरफ से भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने किसानों का पक्ष रखा वहीं कृषि विभाग से संबंधित अधिकारियों ने किसान समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया।
किसान दिवस में गन्ना क्रय केंद्रो पर घटतौली तथा तौल लिपिकों द्वारा जबरदस्ती लिए जा रहे एक कुंतल प्रति गाड़ी गन्ना का विरोध किया गया तथा विद्युत आपूर्ति प्रतिदिन 20 घंटा करने, बिजली विद्युत बिल बकायदारों का कनेक्शन न काटने तथा विद्युत विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार का विरोध किया गया, छुट्टा जानवरों से खेती को बचाने, पशु गणना करने, गौशालाओं के पशुओं के टैग लगाने तथा गौशालाओं से पशुओं को ले जाकर पालने वाले किसानों को प्रोत्साहित करने का मामला किसान दिवस में जोर-जोर से उठाया गया। राजकीय नलकूप संख्या 28 एफजी व 27 एफजी की जमीनों पर हुए अवैध कब्जे को हटवाने की मांग किया गया।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा ने कहां की जनपद अयोध्या में 84 कोसी परिक्रमा, 14 कोसी परिक्रमा, सिक्स लेन हाईवे, रिंग रोड में जमीनों का अधिग्रहण किया जा रहा है और मुआवजा पुराने सर्किल दर पर किया जा रहा है जो उचित नहीं है वर्तमान सर्किल दर जमीनों का मुआवजा देने की मांग किया गया तथा 14 कोसी परिक्रमा मार्ग में अधिग्रहित की जा रही है भूमियों के मुआवजे में पक्षपात का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष मुआवजा धनराशि देने की मांग की गई।
जिला अध्यक्ष राम गणेश मौर्य ने मांग किया कि प्रतिमाह निर्धारित तिथि को मीटर की रीडिंग कराई जाए। तथा किन्ही कारणों से सरकारी लाइनमैन द्वारा विद्युत कनेक्शन दिया गया हो और मीटर का कनेक्शन ना हो तो किसानों का उत्पीड़न ना किया जाए। जिला उपाध्यक्ष शंकरपाल पांडे ने मांग किया कि जनपद अयोध्या की भूमि के अनुसार गन्ना बीज 14 201 उपयुक्त नहीं है इसलिए अन्य उच्च प्रजाति का गन्ना भी उचित दर पर समय पर उपलब्ध कराई जाए ।
जिला उपाध्यक्ष भागीरथी वर्मा ने आधार कार्ड संशोधन तथा जमीनों के मुआवजे में किया जा रहा है हेरा फेरी तथा किसान क्रेडिट कार्ड में 7% की बजाय 4% ब्याज ही लेने की मांग किया। मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह ने सभी समस्याओं को लिपिबद्ध करते हुए गुणवत्ता पूर्वक समाधान करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। किसान दिवस में अपर जिलाधिकारी वित्त और राजस्व अभियंतानहर भूमि संरक्षण अधिकारी जिला सहायक निबंधक अधिशासी अभियंता नलकूप जिला विकास अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी सहित दर्जनों अधिकारी उपस्थित थे । कई दर्जन किसान उपस्थित रहे।