Breaking News

उप जिलाधिकारी ने परिसिमन की आपत्तियों के निस्तारण हेतु आपत्तिकर्ताओं के साथ किया बैठक

 

रिपोर्ट ब्यूरो

 

गोरखपुर। नगर पंचायत पीपीगंज के परिसीमन में बहुत बड़ा खेल खेला गया है उक्त बातें सभासदों ने कही। सभासदों के द्वारा बताया गया परिसीमन बहुत ही गलत बनाया गया है। कोल्हूआ को 1500 की जनसंख्या पर एक वार्ड बना दिया गया है एवं तिघरा को 4200 की जनसंख्या पर एक वार्ड बनाई गई है जो ग्राम सभा में जिनका नाम है एवं वोटर ग्रामसभा के हैं उनका भी जनसंख्या नगर पंचायत ईपीएस की परिसीमन में दिखाया गया है जो शासनादेश के खिलाफ है। कुल 22 आपत्तिओ के निस्तारण हेतु उप जिलाधिकारी कैंपियरगंज पंकज दीक्षित ने आपत्तियों के निस्तारण हेतु आपत्ति कर्ताओं के साथ बैठक बुलाई। उप जिलाधिकारी पंकज दीक्षित ने बताया कि वार्ड के नामकरण की आपत्तियों को लेकर बोर्ड की बैठक में सहमति बनाकर किया जाएगा। सभासदों का कहना है कि पूरे नगर के परसीमन को पुनःकराया जाए। अन्यथा कोर्ट में जाने के लिए बाध्य होंगे। बैठक में मुख्य रूप से नायब तहसीलदार चंदन शर्मा, अधिशासी अधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह, चेयरमैन गंगा प्रसाद जयसवाल, पूर्व चेयरमैन ठाकुर वर्मा, विनय सिंह, लेखपाल सुधरी मिश्रा, रत्नेश मिश्रा, शुभम तिवारी, हरीश चंद्र गुप्ता, सभासद प्रतिनिधि रामानंद दाढ़ी वाले, मनोनीत सभासद कमलेश वर्मा, गणेश मद्धेशिया, शेष मणि त्रिपाठी, मोहम्मद अताउल्लाह आदि लोगों ने आपत्ती निस्तारण हेतु उप जिलाधिकारी से पुनः परिसीमन कराने के लिए कहा। सभासदों का कहना है कि जब आपत्ति का दिनांक 22 तारीख तक ही था तो आज आपत्ती लेने का किसी भी प्रकार से अधिकार नहीं है। सभासदों ने इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि शासनादेश एवं नियम की धज्जियां उड़ाई गई एवं विवाद की स्थिति उत्पन्न कराई गई।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

हर्बल लाइफ कम्पनी, लाइफ स्टाइल कोचिंग प्रोग्राम के द्वारा सैकड़ों लोगों का किया गया हेल्थ चेकअप

  फॉर्मूलेशन एनर्जी लेवल, इम्यूनिटी सिस्टम, मेटाबॉलिक रेट को बढ़ाकर आपको एक स्वस्थ जीवन की …