Breaking News

देवरिया – विलुप्त होती जा रही फाग गीतों की परम्परा -सन्निवेश द्विवेदी

Ibn news Team DEORIA

आज के इस आधुनिक युग में होली मनाने की वर्षों से चली आ रही पुरानी परंपरा विलुप्त होने लगी है। इस परम्परा को आगे बढ़ाने का कार्य खुखुंदू क्षेत्र के समाजसेवी धनजय राय उर्फ मिंटू राय ने अपने आवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन कर लोगों में एक सन्देश दिया। इस अवसर पर उपस्थित खुखुंदू व्यापार मंडल अध्यक्ष सन्निवेश द्विवेदी ने कहा कि लोगों में इस त्योहार के प्रति काफी उत्साह रहता था। एक दशक पूर्व जो प्यार स्नेह व भाईचारा लोगों में दिखता था, आज के इस आधुनिक युग में विलुप्त होने के कगार पर है। बुजुर्ग बताते हैं कि पहले फागुन माह प्रवेश करते ही हम होली की तैयारी में जुट जाते थे। शाम ढलते ही होली के पारंपरिक होली गीत गानें वालों की टोली एकजुट होकर गाना-बजाना शुरू कर देती थी। देर शाम तक देवी-देवताओं पर आधारित गीतों का दौर चलता रहता था। इसमें बुजुर्ग, बच्चे व युवा एक साथ बैठकर गीतों का आनंद लेते थे। पहले होली के दिन फाग गाने वालों की टोलियां घर-घर घूमकर गीत गाती थी। अब तो फाग गाने वालों व ढोलक की थाप सुनने के लिए लोगों के कान तरस गए हैं। अब इसकी जगह डीजे के अश्लील गानों ने ले ली है जिसे घर के सदस्यों के साथ सुना नहीं जा सकता है।
इस अवसर पर शैलेंद्र पांडे रामप्रवेश यादव अरविंद राय रामकिशन यादव रमेश यादव मुन्ना राय जय गोविंद राय कृष्णा कुमार राय रवि राय मनोज मिश्रा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

About IBN NEWS

Check Also

लिंग्याज विद्यापीठ में फिल्म अभिनेत्री नीलम कोठारी ने जेस्ट-2023 का किया उद्घाटन

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट   फरीदाबाद:लिंग्याज विद्यापीठ में फिल्म अभिनेत्री नीलम कोठारी ने …