Breaking News

देवरिया – थाना सुरौली पुलिस द्वारा 10 घण्टे के अन्दर अपहृत 05 वर्षीय बच्चे को किया गया बरामद, 02 अभियुक्त गिरफ्तार

Ibn news Team DEORIA

रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव


जनपद देवरिया के थाना सुरौली क्षेत्रान्तर्गत बब्बन सिंह इण्टर मीडिएट कॉलेज हरैंया के सामने किराए के मकान में रह रहे राजेन्द्र राजभर पुत्र स्व0 रामचन्द्र जो दिनांक 19/20.09.2024 की रात्रि में घर के बाहर परिवार के साथ सोए हुए थे सुबह उठकर देखे तो उनका 05 वर्षीय पुत्र गायब था जिसके सम्बन्ध में बच्चे के पिता राजेन्द्र राजभर की तहरीर के आधार पर थाना सुरौली में मु0अ0सं0 183/24 धारा 137(2) भा0न्या0सं0 का अभियोग अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत करते हुए पुलिस टीम द्वारा 10 घण्टे के अन्दर बस स्टेशन देवरिया के पास से बच्चे को सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया एवं 02 अभियुक्तों क्रमशः 1.रोशन विश्वकर्मा पुत्र महंत विश्वकर्मा निवासी बहोरवा थाना सुरौली जनपद देवरिया तथा 2.गुड्डू पासवान पुत्र स्व0 रामबढ़ई पासवान निवासी बहोरवा थाना सुरौली जनपद देवरिया को गिरफ्तार किया गया । पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों से पुछताछ के क्रम में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग यहीं पास क्षेत्र के हैं और पैसे के लिए बच्चे को उठा लिए थे और उसे बेचने की फिराक में थे लेकिन पुलिस की गतिविधि को देखकर हम इधर-उधर भागने लगे कि पुलिस टीम द्वारा हमें पकड़ लिया गया ।

पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
1.रोशन विश्वकर्मा पुत्र महंत विश्वकर्मा निवासी बहोरवा थाना सुरौली जनपद देवरिया ।
2.गुड्डू पासवान पुत्र स्व0 रामबढ़ई पासवान निवासी बहोरवा थाना सुरौली जनपद देवरिया ।

About IBN NEWS

Check Also

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने तथा शान्ति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए धर्मगुरुओं/सम्भ्रांत नागरिकों के साथ बैठक की

बलिया, जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार एवं पुलिस अधीक्षक श्री विक्रांत वीर ने आज आगामी …