Breaking News

देवरिया – थाना श्रीरामपुर पुलिस द्वारा एक मोटर साइकिल के साथ 03 शराब तस्कर गिरफ्तार

देवरिया मुखबीर की सूचना पर थाना श्रीरामपुर पुलिस टीम द्वारा ग्राम सिकटिया इण्डियन आयल पेट्रोल पंप के पास से अभियुक्तगण क्रमशः- 1. रजनीश कुमार पुत्र सुग्रीव पटेल निवासी सिकटिया दीनाचक थाना श्रीरामपुर जनपद देवरिया 02. विपिन कुमार पुत्र स्व० जितेन्द्र प्रसाद निवासी किशोरी छापर पोस्ट- रतसिया कोठी थाना बनकटा जनपद देवरिया 03. राजकुमार यादव पुत्र अमरजीत यादव निवासी रतसिया कोठी थाना बनकटा जनपद देवरिया को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से जूट की बोरी में 156 पाउच व दूसरी जूट की बोरी में 145 पाउच बंटी बबली टेट्रा पैक प्रत्येक 200 ML. के हिसाब से कुल 156+145= 301 पाउच अबैध देशी शराब बन्टी बबली टेट्रा पैक बरामद किया व एक मोटर साइकिल HERO HF DELUXE व रंग लाल व काला व मोटर साइकिल के चेचिस नं0 MBLHA11ATGGF08561 व इंजन नं0 HA11EJGGF08645 अंकित है को बरामद करते हुए नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
01. रजनीश कुमार पुत्र सुग्रीव पटेल निवासी सिकटिया दीनाचक थाना श्रीरामपुर जनपद देवरिया
02. विपिन कुमार पुत्र स्व० जितेन्द्र प्रसाद निवासी किशोरी छापर पोस्ट- रतसिया कोठी थाना बनकटा जनपद देवरिया
03. राजकुमार यादव पुत्र अमरजीत यादव निवासी रतसिया कोठी थाना बनकटा जनपद देवरिया
बरामदगी का विवरण
01. एक जूट की बोरी में 156 पाउच बंटी बबली टेट्रा पैक प्रत्येक 200 ML
02. दूसरी जूट की बोरी में 145 पाउच बंटी बबली टेट्रा पैक प्रत्येक 200 ML कुल 156+145=301 पाउच अबैध देशी शराब बन्टी बबली टेट्रा पैक बरामद हुआ
03. एक अदद मोटर साइकिल HERO HF DELUXE व रंग लाल व काला
गिरफ्तार करने वाली टीमः
01.उ0नि0 अंकित सिंह थाना श्रीरामपुर जनपद देवरिया
02.का0 अजीत यादव थाना श्रीरामपुर जनपद देवरिया
03.का0 जितेन्द्र पाल थाना श्रीरामपुर जनपद देवरिया

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

जिला प्रशासन के विरोध में पटरी दुकानदारों ने भीख मांगकर जताया विरोध 

बलिया, पटरी दुकानदारों ने जिला प्रशासन के विरोध में अपने-अपने परिवार के जीवन यापन के …