Breaking News

देवरिया – गीत नाट्य आॅडीशन में सम्मिलित होने हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई निर्धारित

Ibn24x7news रिपोर्ट सुभाष चन्द्र
देवरिया(सू0वि0) 29 जून। गीत नाट्य आॅडीशन में सम्मिलित होने हेतु सूचना विभाग लखनऊ में सांस्कृतिक दलों का पंजीयन 24 जुलाई को सूचना विभाग के आडीटोरियम में आॅडीशन/साक्षात्कार किया जाना निर्धारित हैं।
शासन से प्राप्त दिशा निर्देश अनुसार विभिन्न दस विधाओं यथा- भजन, कव्वाली, जादू, आल्हा, लघु सांस्कृतिक दल, वृहद सांस्कृतिक दल, नौटंकी, नाटक, लोकगीत तथा पपेट(कठपुतली) आदि से सम्बन्धित दलो का आॅडिशन/साक्षात्कार होगा। पंजीयन हेतु इच्छुक दल विभाग द्वारा निर्धारित प्रारुप विभागीय वेबसाईट ूूूण्नचहवअण्दपबण्पद से डाउनलोड कर सकते है अथवा अपने नजदीकी/प्रदेश के किसी जिला सूचना कार्यालय या निदेशालय से रुपया एक सौ नकद जमा कर फार्म प्राप्त कर सकते है। प्राप्त रसीद के साथ भरा हुआ फार्म दल के सदस्यों के फोटोग्राफ सहित दो राजपत्रिक अधिकारियों के चरित्र प्रमाणपत्र के साथ संलग्न कर सूचना निदेशक के गीत-नाट्य प्रभाग में 10 जुलाई 2018 तक जमा कर सकते है। अधिक जानकारी के लिये सूचना निदेशालय के मो0नं0 7705800989 या जनपदीय सूचना विभाग के मोबाइल नंबर पर सम्पर्क कर सकते है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर – इंतकाल: नही रहे ब्यापारी नेता अबू फखर खा ब्यापारियो व शुभचिन्तको मे शोक की लहर

टीम आईबीएन न्यूज़ ब्युरो रिपोर्ट गाजीपुर:नही रहे ब्यापारी नेता अबू फखर खा। कभी बाहुबली मोख्तार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *