Ibn news Team देवरिया
जनपद के थाना बरहज के पुलिस चौकी गौरा के प्रभारी पी0एन0ओ0 960590304 उ0नि0 श्री रमाशंकर सिंह यादव पुत्र नरसिंह यादव निवासी हरिहरपुर थाना मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर कार्य सरकार से थाना लार के मेहरौना जा रहे थे कि रास्ते में मईल क्षेत्रातंर्गत ग्राम नरसिंहडाड़ के पास सामने से आ रही एक बोलेरो का दाहिना पहिया अचानक फट गया,जिससे अनियंत्रित बोलेरो से ठोकर लग गया,जिससे उ0नि0 रमाशंकर सिंह यादव गम्भीर रुप से घायल गये,जिनको ईलाज हेतु तत्काल जिला अस्पताल देवरिया भेजवाया गया जहाँ ईलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी ।