Breaking News

देवरिया – राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु समस्त खण्ड विकास अधिकारीयों के साथ की गयी बैठक

Ibn news Team DEORIA

आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु समस्त खण्ड विकास अधिकारियों के साथ जनपद न्यायालय में समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय कुमार सिंह ने समस्त खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि वे अधिक से अधिक संख्या मे ग्रामीणों से सम्बन्धित मामलों परिवार रजिस्टर से सम्बन्धित विवाद, मनरेगा से सम्बन्धित मामलें जाॅंब कार्ड,रोजगार प्राप्ति,मजदूरी भुगतान एंव अन्य मामलों को चिन्ह्रित कर उसका निस्तारण दिनाँक 21.05.2023 राष्ट्रीय लोक अदालत में करावें। न्यायाधीश के द्वारा भलुवनी खंड विकास अधिकारी को गत माह के राष्ट्रीय लोक अदालत में अत्यधिक मामलों के निस्तारण हेतु उनको प्रोत्साहित किया गया I जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार दूबे ने कहा कि खण्ड विकास अधिकारी अपने क्षेत्र के आमजनमानस को राष्ट्रीय लोक अदालत में अपनें मामलों का अधिक से अधिक संख्या में निस्तारित कराने हेतु ग्राम प्रधानो, पंचायत सदस्यों, के माध्यम से जागरूक करने हेतु जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित करे |

About IBN NEWS

Check Also

मवई अयोध्या-फर्जी शिकायत से भेलसर गांव के बिजली उपभोक्ता परेशान

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS फर्जी शिकायतकर्ता की एसएसपी से जांच कर की गई कार्यवाही …