Breaking News

कंगना रनैत के देश की आजादी विरोधी बयान के खिलाफ समाजवादी लोहिया वाहिनी का प्रदर्शन

 

रिपोर्टर सौरभ पाठक IBN NEWS बरेली

बरेली ,समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष अगम मौर्य के निर्देश पर लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष भुवनेश प्रधान के नेतृत्व में समाजवादी लोहिया वाहिनी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कंगना राणावत के द्वारा दिया गया बयान सन 1947 में मिली आजादी भीख में मिली थी जो देश की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बयान था लोहिया वाहिनी ने गुरुवार को अपने तमाम समर्थकों के साथ जिलाधिकारी द्वारा महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन देते हुए कहा है। कि कंगना राणावत द्वारा दिया गया बयान पर हर हाल में कार्रवाई होनी चाहिए जिला अध्यक्ष भुवनेश प्रधान ने कहा कि 1947 में हमारे देश के वीर सपूत नेता सुभाष चंद्र बोस,सरदार भगत सिंह जी ,चंद्रशेखर आजाद जी नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी ,अशफाक उल्ला खां जी व सैकड़ों हजारों वीर क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश को आजाद कराया था।

ऐसे बयान पर हम समाजवादी लोहिया वाहिनी बरेली के लोग यह मांग करते है कंगना राणावत से पदम श्री वापस नहीं होता है और इन पर कार्यवाही नहीं होती है तो हम सभी समाजवादी लोहिया वाहिनी की टीम सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी। हमारे देश के वीर सपूतों के बारे में इस तरह की बयान बाजी हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे , हम देश के राष्ट्रपति महोदय से से पद्मश्री वापस लेने की मांग करते हैं और इस बयान का पुरजोर विरोध करते हैं और साथी कंगना राणावत पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए इस मौके पर फहीम हैदर , एज़ाज़ अहमद , सय्यद फरहान अली , आकाश यादव ,बृजेश आजाद , अंकित आर्य , इस्राफील रश्मि , ज़हीर मख़्दूम , जाबेद , मलिक गद्दी , इमरान अंसारी , इसराफिल राशमी , विनोद दिवाकर ,जाहिद शेरी , तौफीक नवाज़ ,देवेश गंगवार ,शरद यादव ,रहीश अंसारी ,मो.आसिफ ,प्रवीण पाठक ,रामवीर दिवाकर समेत तमाम समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

भाजपा उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर ने सादगी के साथ भरा अपना नामांकन पत्र

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:2014 के बाद जबसे नरेन्द्र मोदी ने देश की …