फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद:डीएवी सेंटेनरी कॉलेज ने अपग्रेडिंग ब्रेन्स मीडिया के सहयोग से पत्रकारिता विभाग के छात्रों के लिए 10 सितंबर को एक सफल काउंसलिंग और प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया।
यह कार्यक्रम कॉलेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ.अर्चना भाटिया के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। इस ड्राइव का मुख्य उद्देश्य महत्वपूर्ण साक्षात्कार सत्र था,जिसका नेतृत्व एक प्रमुख सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर गौरव चौधरी ने किया। गौरव स्वयं दूरदर्शन जैसी संस्थाओं में बत्तौर एंकर रह चुके हैं।
गोरव चौधरी ने अपने यूट्यूब चैनल के लिए साक्षात्कार आयोजित किया जिसमें मीडिया से संबंधित विषयों पर मार्गदर्शन और सोशल मीडिया से सम्बन्धित ज्ञान साँझा किया। इस सत्र में लगभग 20 छात्रों ने भाग लिया। इस साक्षात्कार के दौरान छात्रों से कुछ खबरें और लेख भी लिखवाए गये।
गोरव चौधरी ने साक्षात्कार से पहले महत्वपूर्ण सुझाव और अंतर्दृष्टि प्रदान की,जिससे छात्रों को मीडिया परिदृश्य को बेहतर ढंग से समझने और अपने पेशेवर कौशल को बढ़ाने में मदद मिले।
इस कार्यक्रम का आयोजन डीएवी सेंटेनरी कॉलेज के प्रशिक्षण और प्लेसमेंट अधिकारी विजय पाल सिंह द्वारा किया गया।इस साक्षात्कार के दौरान पत्रकारिता विभागअध्यक्ष रचना कसाना,राधिका मित्तल एवं कृतिका आदि शिक्षक भी उपास्थित थे।