फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद:हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह के नेतृत्व में प्रदेश में लगातार जन-सेवा को समर्पित कार्य किये जा रहे हैं। प्रदेश में सरकारी कार्यालयों में लगाए जाने वाले शिविर लोगों के लिए नित प्रतिदिन लाभदायक सिद्ध हो रहें। आम जन को अपनी समस्याओं को रखने का अवसर मिलने का उचित मौका मिल रहा है।
नगर निगम फरीदाबाद कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास के मार्गदर्शन में प्रत्येक कार्यवदिवस में निगम मुख्यालय के सभागार कक्ष में लगाए जाने वाले समाधान शिविर में निगम के एडिशनल कमिश्नर स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने जन समस्याएं सुनी। यह समाधान शिविर हर कार्य दिवस पर सुबह 10 से 12 बजे तक नगर निगम कार्यालय सहित सभी सरकारी कार्यालयों में लगाए जा रहे समाधान शिविरों का आमजन को लाभ उठाना चाहिए ताकि उन्हें अपने कार्यों के अलावा अलग अलग विभागों के चक्कर न काटने पड़े।
निगम एडिशनल कमिश्नर स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि समाधान शिविर में आई प्रॉपर्टी आईडी,सीवर,पानी,बाजारों में अतिक्रमण और सफाई से संबंधित शिकायतों के अलावा नालों की सफाई करवाने से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई जिनका समाधान संबंधित अधिकारियों से करवाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रशासन का मुख्य उद्देश्य लोगों की समस्याओं का समयबद्ध समाधान करना है।
शिविर में कई शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया जाता है जबकि कुछ मामलों में समय सीमा निर्धारित की गई,उन्होंने कहा कि समस्या का समाधान होने पर शिकायतकर्ताओं को उसकी जानकारी दी जाती है ताकि शिकायतकर्ता संतुष्ट हो सके।
उन्होंने शिकायतों से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि नागरिकों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। उन्होंने जनता से सीधे रूप से जुड़े विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वें नागरिकों की समस्याओं के समाधान के प्रति पूरी तरह से संवेदनशील होकर कार्य करें।
ताकि समाधान शिविर का उद्देश्य पूरा हो सके। सरकार के निर्देशानुसार जरूरतमंद लोगों को पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें।
इस मौके पर जॉइंट कमिश्नर जितेंद्र गर्ग,जॉइंट कमिश्नर गजेंद्र सिंह,चीफ इंजीनियर बीके कर्दम, एसई ओमवीर सिंह,सीनियर आर्किटेक्ट बीएस ढिल्लो,एक्सईन नितिन कादियान,जड़टीओ सुमन रतरा,जड़टीओ विकास कन्हैया सहित निगम के अन्य अधिकारीगण भी मौजूद रहे।