Breaking News

कोरोना सतर्कता एवं जागरूकता अभियान

 

रिपोर्ट अमन सिंह IBN NEWS पटना

27 अप्रैल नेहरू युवा केंद्र पटना तथा नमामि गंगे परियोजना के संयुक्त तत्वावधान में कोरोना सतर्कता हुआ जागरूकता अभियान जिले के विभिन्न प्रखंडों में मास्क सैनिटाइजर साबुन और जन सहयोग से जरूरतमंदों को राहत सामग्रियां युवा मंडल एवं गंगा दूत के माध्यम से वितरित किया जा रहा है नेहरू युवा केंद्र पटना के जिला युवा अधिकारी पामीर सिंह ने कहा कि सतर्कता ही बचाओ है

मास्क का प्रयोग कर 2 गज की दूरी बनाकर हाथों को बार-बार साबुन से धो कर सैनिटाइजर का प्रयोग कर हम इस महामारी से स्वयं एवं अपने परिवार का बचाव कर सकते हैं नमामि गंगे के जिला परियोजना पदाधिकारी दिपेन्द्र मनी ने कहा कि जिले के विभिन्न प्रखंडों में युवा मंडल और गंगा दूतों द्वारा व्यापक तौर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है

जिसके तहत मास्क सेनीटाइजर और साबुन का वितरण किया जा रहा है स्वाबलंबन के सचिव अनमोल कुमार ने कहा कि इस महामारी में काम के अभाव मैं कई निर्धन परिवार अभावग्रस्त और भुखमरी के शिकार हो रहे हैं हमारी संस्था जन सहयोग से पीड़ित परिजनों के बीच राहत सामग्रियां बांट रही है

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

सबका साथ-सबका सम्मान यही जीवन का आधार:राजेश भाटिया

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्किट नंबर 1 तथा ब्यापार …