Breaking News

कांग्रेस नेता विजय प्रताप ने केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर को दी खुली चुनौती

फरीदाबाद (बी.आर. मुराद की रिपोर्ट)

फरीदाबाद नगर निगम चुनाव के मद्देनज़र कांग्रेस नेता विजय प्रताप सिंह ने केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार (केंद्र, राज्य और नगर निगम) को 11 सालों में असफल बताते हुए चुनौती दी कि अगर कृष्णपाल गुर्जर शहर की स्थिति को लेकर मीडिया के साथ दौरा करें, तो फरीदाबाद की वास्तविक दुर्दशा सबके सामने आ जाएगी।

“स्मार्ट सिटी नहीं, कचरा सिटी बना फरीदाबाद”

प्रेस वार्ता में विजय प्रताप सिंह ने कहा कि नगर निगम का बजट 2500 करोड़ रुपये का है, लेकिन इसके बावजूद फरीदाबाद स्मार्ट सिटी बनने के बजाय कचरा सिटी बन गया है। उन्होंने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि विकास कार्यों का पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है और भाजपा जनता को भ्रमित कर रही है।

“ट्रिपल इंजन सरकार से लूट का ट्रिपल प्लान”

विजय प्रताप ने कहा कि भाजपा नेता फरीदाबाद के विकास की बात करने के बजाय सिर्फ ट्रिपल इंजन सरकार की बात कर रहे हैं ताकि तीनों स्तर पर सत्ता में रहकर जनता को लूटा जा सके। उन्होंने दावा किया कि भाजपा के बड़े नेताओं के नाम 200 करोड़ के घोटाले की फाइल में हैं, और इस तरह की 25 घोटाले की फाइलों को जला दिया गया।

“नगर निगम में भाजपा की बड़ी लूट”

11 सालों में पार्षदों को 2-2 करोड़ रुपये देने का वादा किया गया, लेकिन हकीकत में कुछ नहीं दिया गया।

गलत परिसीमन कर अपने चहेतों को फायदा पहुंचाया गया, जिससे कई क्षेत्रों को अनावश्यक रूप से विभाजित किया गया।

फरीदाबाद जो कभी देश के टॉप शहरों में शामिल था, अब सफाई के मामले में 381वें स्थान पर पहुंच गया है।

ग्रेटर फरीदाबाद के 26 गांवों को नगर निगम में शामिल कर 1100 करोड़ रुपये का गबन किया गया।

नचौली गांव की 70 करोड़ की जमीन बेची गई और बड़ौली में स्टेडियम की 5 एकड़ जमीन पर प्लॉट काटे गए।

“जनता भाजपा की सच्चाई पहचाने”

विजय प्रताप ने कहा कि फरीदाबाद में ट्रैफिक जाम, दूषित पानी, सीवर की समस्या और आवारा पशुओं की भरमार भाजपा की नाकामी को दर्शाती है। उन्होंने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि दीनदयाल योजना पर प्राइवेट बिल्डरों का कब्जा है, जिससे आम आदमी के लिए घर खरीदना मुश्किल हो गया है।

कांग्रेस की जीत होगी, फरीदाबाद का पुनर्निर्माण करेंगे”

उन्होंने जनता से अपील की कि कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी लता रानी गुर्जर और अन्य कांग्रेस प्रत्याशियों को भारी मतों से जिताएं। उन्होंने वादा किया कि जीत के बाद फरीदाबाद में योजनाबद्ध तरीके से पानी, सीवर और इंफ्रास्ट्रक्चर पर हर साल 500 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

“ईवीएम पर सवाल, हाईकोर्ट में जाएंगे”

विजय प्रताप ने आरोप लगाया कि भाजपा ने हरियाणा, महाराष्ट्र और दिल्ली में ईवीएम मशीनों के जरिए सत्ता हथियाई। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के नियमों के तहत वोटिंग की वीडियो रिकॉर्डिंग उपलब्ध कराई जानी चाहिए, लेकिन तीन महीने बाद भी उन्हें यह नहीं दी गई। कांग्रेस अब हाईकोर्ट में अवमानना याचिका (Contempt of Court) दाखिल करेगी।

फरीदाबाद नगर निगम चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। अब देखना होगा कि जनता किसे अपना समर्थन देती है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

हजारों नम आंखों ने दी स्व. महेश नागर को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि

फरीदाबाद से बी.आर. मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद: तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक ललित नागर …