फरीदाबाद (बी.आर. मुराद की रिपोर्ट)
फरीदाबाद नगर निगम चुनाव के अंतिम दिन भाजपा की मेयर प्रत्याशी प्रवीण बत्रा जोशी ने भव्य रोड शो और जनसभाओं के जरिए अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। जैसे-जैसे उनका रोड शो आगे बढ़ा, जनता का समर्थन बढ़ता गया और माहौल भाजपामय हो गया। भाजपा नेताओं ने पूरे जोश के साथ प्रचार किया और मतदाताओं को पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
भाजपा के प्रचार से बढ़ी पार्टी की ताकत
चुनावी प्रचार के अंतिम दिन फरीदाबाद में कई रोड शो और सभाओं का आयोजन किया गया। वार्ड-33 के भारत कॉलोनी में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा और पार्षद प्रत्याशियों के साथ प्रवीण बत्रा जोशी का भव्य स्वागत किया गया। जगह-जगह पर फूलों की वर्षा कर जनता ने भाजपा प्रत्याशियों को समर्थन दिया।
वार्ड-31 में विपुल गोयल ने प्रत्याशी सैफाली सिंगला और वार्ड-32 के प्रत्याशी विनोद भाटी के समर्थन में रोड शो किया। ओल्ड फरीदाबाद में भी भाजपा समर्थकों की भारी भीड़ देखने को मिली। वार्ड-33 में वीरवती वाटिका में भाजपा ने जनसभा का आयोजन किया, जहां से ज्योति सिलानी को विजयी बनाने की अपील की गई।
“कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने जा रहा है” – विपुल गोयल
हरियाणा के शहरी निकाय मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि नगर निगम चुनाव में भाजपा की एकतरफा लहर है और कांग्रेस का पूरी तरह सफाया होने जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि फरीदाबाद नगर निगम चुनाव में 47 में से 47 वार्डों में भाजपा के प्रत्याशी जीत हासिल करेंगे।
उन्होंने कहा,
“भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार जनता के विकास के लिए काम कर रही है और हरियाणा में लगातार मजबूत होती जा रही है। कांग्रेस का कुनबा पहले ही बिखर चुका है और जो बचा है, वह आपसी लड़ाई में उलझा हुआ है। जनता को कांग्रेस से कोई उम्मीद नहीं रखनी चाहिए।”
“कमल का फूल ही फरीदाबाद की तकदीर बदलेगा” – प्रवीण बत्रा जोशी
भाजपा की मेयर प्रत्याशी प्रवीण बत्रा जोशी ने कहा कि फरीदाबाद की जनता से मिले अपार समर्थन से वे अभिभूत हैं। उन्होंने कहा कि
“पिछले दो हफ्तों में हमें सभी वार्डों में जबरदस्त समर्थन मिला है और हमें पूरा विश्वास है कि 2 मार्च को जनता कमल के फूल को वोट देकर भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार बनाएगी। हमारा लक्ष्य फरीदाबाद को स्वच्छ और सुंदर बनाना है, और इसके लिए पूरी योजना तैयार है।”
उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा,
“2 मार्च को कमल के फूल पर एक-एक वोट डालकर भाजपा को भारी मतों से विजयी बनाएं और फरीदाबाद की नई तस्वीर लिखने में योगदान दें।”
अब चुनावी घड़ी करीब है, और भाजपा के प्रचार ने माहौल को पूरी तरह अपने पक्ष में करने की कोशिश की है। 2 मार्च को जनता के फैसले से तय होगा कि फरीदाबाद में कमल खिलेगा या नहीं।