Breaking News

मुख्यमंत्री का कडा एक्शन जिले के कद्दावर विहिप नेता पर मुकदमा दर्ज मचा हड़कम्प

 

टीम आईबीएन न्यूज़

ब्युरो रिपोर्ट

गाजीपुर: स्कूल की सरकारी जमीन की मिट्टी को 16 – 17 वर्षो से बेचकर निजी स्वार्थ मे प्रयोग कर के गंभीर मामले में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ की शिकायत पर जिले के एक वरिष्ठ विहिप नेता पर मुकदमा दर्ज हो गया है। हालांकि यह कार्यवाही सार्वजनिक नही हुई है लेकिन बात करने पर विहिप नेता ने बताया कि समूचा प्रकरण विवादो से प्रभावित है और प्रबन्ध तंत्र के लोगो द्वारा मनगढ़न्त आरोप लगाये गये है। इस मामले को मैने स्टे करा दिया है।

जानकारी के अनुसार गंगापार इलाके में रेवतीपुर विकास खण्ड के नवली गांव में स्थित एडेड इण्टर कालेज के तथाकथित प्रबन्धक दिनेश चन्द्र पाण्डेय मौजूदा। समय में श्री पाण्डेय विश्वहिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष व पदाधिकारी भी है। आरोप है कि श्री पाण्डेय विद्यालय की कृषि जमीन पर बिना किसी प्रस्ताव या अनुमति के डेढ़ दशक से मिट्टी खनन कर रहे है ओैर उससे होने वाली आमदनी को निजी धनराशि की तरह प्रयोग कर रहे है।

यह आरोप साधारण सभा के आजीवन सदस्य विजय बहादुर सिंह ने लगाया है। श्री सिंह ने बताया कि 21 सितम्बर 2024 को उन्होंने गोरखपुर में लगे मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के जनता दरबार में यह शिकायत किया था जिसमे जिला खनन अधिकारी ने विहिप नेता के खिलाफ जांच के बाद साक्ष्य मिलने के बाद ही मामला दर्ज कराया है।

घटना की जानकारी होने के बाद श्री पाण्डेय के शुभ चिन्तकों व पार्टी के लोगों में उहापोह की स्थिति बनी हुई है। इस बारे में गांव के रहने वाले रामधीरज ने बताया कि वर्ष 2004-05 में स्कूल के ही जमीन पर उड़द, मंूग, गेंहू व जौ की खेती होती थी। अब इस चार बिगहा जमीन पर ईटा की पथाई हो रही है और सम्राट मार्का ईट बनाकर खुलेआम बेचा जा रहा है। यह शिकायत जेनविन है और आरोपी कथित प्रबन्धक के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए।

दूसरी तरफ वरिष्ठ विहिप नेता दिनेश चन्द्र पाण्डेय से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि प्रबन्धकीय विवाद को लेकर गांव के ही कुछ विरोधी लगातार कुचक्र रचते रहते है ताकि मेरी छवि खराब हो। आरोप लगाने वाले खुद ही पूर्व में कानून के कुचक्र में फसने के बाद जेल यात्रा कर चुके है। हालांकि मौजूदा मामले में हम भी चुप नही बैठगें और मामले को मैने स्टे करा दिया है और आगे भी प्रयास है कि विरोधियों को उनका जबाब कानूनी तरीके से दिया जाय। समूचा कृत्य एक कुचक्र है।

About IBN NEWS

Check Also

बलिया कोतवाली पुलिस ने लगभग 40 लाख की हिरोइन संग पांच व्यक्तियों को किया गिरफ्तार ,

बलिया,बलिया उत्तरप्रदेश बलिया , सदर कोतवाली पुलिस ने 17.01.2025 को जनेश्वर मिश्र हेतु पर उनि0 …