Breaking News

कोविड-19 से के विरुद्ध लड़ाई में नगर निकायों के चेयरमैन/सभासद पूरी एकजुटता के साथ निभाएं भागीदारी – माननीय मुख्यमंत्री जी

 

 

माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन व माननीय राज्यपाल उत्तर प्रदेश द्वारा नगर निकायों के महापौर/ चेयरमैन से कोविड-19 रोकथाम, बचाव, टीकाकरण के संबंध में किया गया वर्चुअल संवाद

एनआईसी सभागार में जिलाधिकारी की उपस्थिति में नगर पालिका पंचायतों के चेयरमैन/जनप्रतिनिधि ने सुना माननीय मुख्यमंत्री जी का संवाद

 

रिपोर्ट मृत्युंजय शुक्ला IBN News बलरामपुर

प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी व माननीय राज्यपाल जी द्वारा कोविड-19 रोकथाम,बचाव, वैक्सीनेशन के संबंध में प्रदेश के नगरीय निकायों के महापौर/ चेयरमैन के साथ वर्चुअल संवाद किया गया। इस दौरान एनआईसी सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति, अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ल उपस्थित रहे।


इस दौरान वर्चुअल संवाद के माध्यम से सभी नगर निकायों के महापौर/चेयरमैन व जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कोविड-19 से लड़ाई हेतु सभी का सहयोग अपेक्षित है। शहरी क्षेत्र जहां की कोविड-19 का संक्रमण का खतरा ज्यादा है, सभी के द्वारा कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन का अनुपालन किया जाए, इस हेतु नगर निकायों में मास्क के प्रयोग, सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन के संबंध में व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जाए । माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कल से नवरात्र का त्यौहार शुरू होने वाला है तथा रमजान माह भी प्रारंभ हो रहा है,

 

इस दौरान धार्मिक स्थल व अन्य जगहों पर भीड़ भाड़ ना होने इसका विशेष ध्यान रखा जाए। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा नगरीय निकायों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाने जाने व नियमित सैनिटाइजेशन, फॉगिग ,चूना छिड़काव कराने का निर्देश दिया गया। माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा कि अन्य राज्यों से आने वाले लोगों की शत-प्रतिशत कांटेक्ट ट्रेसिंग एवं टेस्टिंग किया जाए। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक चलने वाले टीका उत्सव में अधिक से अधिक कोविड-19 का टीका लगाए जाने का निर्देश दिया गया।

इस अवसर पर माननीय राज्यपाल जी द्वारा कोविड-19 रोकथाम एवं बचाव हेतु ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग किए जाने, माननीय राज्यपाल जी ने कहा कि हम स्वयं कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन करके स्वयं को एवं अपने परिवार व अन्य लोगों को कोविड-19 के संक्रमण से बचा सकते हैं। इसलिए हमें सबसे पहले खुद को संक्रमण से बचने हेतु कोविड-19 प्रोटोकॉल अनुपालन करना है एवं लोगों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन किए जाने हेतु जागरूक करना है। माननीय राज्यपाल जी द्वारा कोविड-19 बचाव, रोकथाम एवं टीकाकरण में विश्वविद्यालयों से सहयोग की अपेक्षा की गई ।

 

इस दौरान नगर पंचायत चेयरमैन पचपेड़वा, नगर पालिका बलरामपुर चेयरमैन प्रतिनिधि शाबान अली, नगर पंचायत तुलसीपुर चेयरमैन प्रतिनिधि फिरोज पप्पू, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय बहादुर सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बलरामपुर राकेश कुमार जयसवाल, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी दीपांकर श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

हर्बल लाइफ कम्पनी, लाइफ स्टाइल कोचिंग प्रोग्राम के द्वारा सैकड़ों लोगों का किया गया हेल्थ चेकअप

  फॉर्मूलेशन एनर्जी लेवल, इम्यूनिटी सिस्टम, मेटाबॉलिक रेट को बढ़ाकर आपको एक स्वस्थ जीवन की …