फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद:रोटर डिस्ट्रिक 3011 द्वारा सर्विकल वैक्सीनेशन अभियान के तहत रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद आईएमटी व रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली साउथ के संयुक्त तत्वाधान में बीएलके मैक्स अस्पताल में सर्विकल कैंसर वैक्सीनेशन किया गया।
इस मौके पर रोटेरियन डा.नीरज भाटिया,को चेयरमैन रोटेरियन वीरेंद्र मेहता,रोटरी आईएमटी से प्रधान राजीव सूद,हरप्रीत सिंह,मनोज सचदेवा व रोटरी क्लब साउथ से सर्वप्रीत सिंह प्रधान,प्रमोद अग्रवाल,श्वेता जवाली,संचित आनंद व प्रोजैक्ट सहयोगी रोटेरियन वंदना भल्ला मौजूद रहे। इस मौके पर रोटरी आईएमटी के प्रधान राजीव सूद ने बताया कि इस मौके पर 300 से अधिक छात्राओं को सर्विकल कैंसर की वैक्सीन लगाई गईं।
इस मौके पर राजीव सूद ने बताया कि रोटरी डिस्ट्रिक 3011 द्वारा देश को सर्विकल कैंसर से मुक्त करने तथा इसके बचाव के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस मौके पर डा.वंदना द्वारा छात्राओं व उनके साथ आए अभिभावकों को सर्विकल वैक्सीन व सर्विकल कैंसर से संबंधित जानकारी दी गईं।
इस मौके पर रोटेरियन वीरेंद्र मेहता ने कहा कि रोटरी का प्रयास है कि अधिक से अधिक बच्चियों को यह वैक्सीन लगे ताकि वे सर्विकल कैंसर से बच सकें।