Breaking News

सीडीओ ने बच्चों के साथ किया पौधरोपण

 

रिपोर्ट रमेश चंद्र त्रिपाठी

 

गोरखपुर। सहजनवां तहसील अंतर्गत विकासखंड पिपरौली में पौधरोपण के दौरान सी डी ओ ने कहा पर्यावरण
की रक्षा करना हर मनुष्य का कर्तब्य है,प्रत्येक ब्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वह प्रत्येक वर्ष कम से कम 1 पौधे जरूर लगाए।उपरोक्त बातें मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीणा ने कही।वे गुरुवार को आईजीएल द्वारा अंगीकृत उच्च प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के साथ पौधरोपण कर रहे थे।

आईजीएल के बिजनेस हेड एस के शुक्ला ने बच्चों को जिम्मेदारी दिया कि जो पौधे जिस भी छात्र ने लगाया है,उसकी वह देखभाल खुद करे,26 जनवरी को जिस भी छात्र का पौधा सबसे अच्छा रहेगा उसे पुरष्कृत किया जायेगा। आजीएल ने वन महोत्सव के अवसर पर विद्यालय में 200 पौधों का रोपण कराया।इस अवसर पर डाक्टर सुनील मिश्रा,आत्मानंद सिंह,इंस्पेक्टर गीडा राहुल कुमार सिंह,ग्राम प्रधान अब्दुल ख़ालिक़,ग्राम सचिव नीरज यादव, आदि मौजूद रहे।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

द्वितीय विश्व युद्ध का हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजेठिया नहीं रहे—-

प्रणव तिवारी,उपसम्पादक गोरखपुर -द्वितीय विश्वयुद्ध के हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजीठिया पे अपने जीवन …