Breaking News

सीडीओ ने सरदारनगर ब्लॉक का किया औचक निरीक्षण

खमियां देख भड़के सीडीओ, लगाई फटकार

सुबह 7:30 बजे ब्लाक पर पहुंच गए सीडीओ

रिपोर्ट IBN चन्द्रप्रकाश भारती
चौरी चौरा गोरखपुर

मुख्य विकास अधिकारी इंद्रजीत सिंह सोमवार की सुबह 7:30 बजे सरदारनगर ब्लाक पर पहुंच गए और कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान खमियां मिलने पर जिम्मेदारों को फटकार लगाई।
अचानक सीडीओ सरदारनगर ब्लाक पर पहुंच गए। ब्लाक के अधिकारी -कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए। सीडीओ ने कहा कि सभी गांवो में मनरेगा मजदूरों को 100 दिन का रोजगार देना है। सरदारनगर ब्लॉक को नंबर वन बनाने में सभी लोग मनोयोग से कार्य करें। कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नही किया जाएगा। उन्होने कहा कि एनआरएलएम के साथ सेक्रेटी नियमित बैठक करें। मनरेगा सेल की व्यवस्था अस्त व्यस्त होने के कारण उन्होंने 15 दिन में सब कुछ दुरुस्त करने की चेतावनी दी। उन्होंने सौ दिन गारंटी रोजगार योजना में किसी तरह की कोई लापरवाही नही होना चाहिए। उन्होंने एपीओ अवधेश वर्मा को लापरवाही में कड़ी फटकार लगाया। उन्होंने कहा की कंप्यूटर की कमी को तत्काल पूरा कराएं। इसके उन्होंने बीडीओ राजकुमार व अन्य कर्मचारियों की बैठक लिया और जमकर फटकार लगाई। निरीक्षण के दौरान एडीओ कृषि रामाज्ञा वर्मा, एडीओ पंचायय रामनगीना यादव, अरविंद मल्ल, पुरुषोत्तम सिंह आदि मौजूद रहे।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

गाजीपुर-स्थापित हुई महर्षि विश्वामित्र की मनमोहिनी प्रतिमा रामभक्तों में उत्साह दिन भर चला भण्डारा

टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट गाजीपुर: रामनवमी के पावन पर्व पर जनपद के राम …