Breaking News

कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने किया कांत हार्ट एवं मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि हरियाणा सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए लगातार प्रयासरत है। निजी अस्पतालों को भी सरकारी पैनल से जुड़कर अधिक से अधिक लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ देना चाहिए।

कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल रविवार को ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर-87 में कांत हार्ट एवं मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पीटल के उद्घाटन अवसर पर पहुंचे और उन्होंने रिबन काटकर अस्पताल का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार कहीं न कहीं लोगों की सुविधाओं और उनकी जरूरत को देखते हुए किया जाना आवश्यक है।

निजी अस्पतालों को भी सरकार के साथ मिलकर काम करना चाहिए और अपने स्वार्थ के साथ-2 लोगों के हित को ध्यान में रखकर अपनी सेवाओं का प्रयोग करना चाहिए। केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने लोगों के दर्द को समझा है और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व सुधार करते हुए आयुष्मान जैसी योजना लॉच की,जिससे देश के करोड़ों लोग लाभ उठा रहे हैं।

हाल ही में 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को यह राशि 10 लाख कर दी गई है, ताकि पैसे के अभाव में वो अपने इलाज से वंचित न रह सके।
इस मौके पर अस्पताल के निदेशक डॉ.ललितेश कांत ने कहा कि कांत हार्ट एवं मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल पहले से भी अधिक प्रभावी ढंग से लोगों को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने का काम करेगा।

पहले भी हमने पैसे को तवज्जो ने देकर मानवता को सर्वोपरि मानते हुए लोगों का इलाज किया है और आगे भी करते रहेंगे। इस मौके पर उन्होंने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर नरेश नंबरदार,अग्रवाल, दिव्या कांत सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता की पत्रकारों के साथ वार्ता,विभिन्न विषयों पर की गई चर्चा

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने अपने कार्यालय में फरीदाबाद …