Breaking News

ब्रेकिंग न्यूज श्रद्धालुओं से भरा बहनों में आमने-सामने की टक्कर , एक वाहन में लगी आग ,कई घायल

अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा

बीकापुर।कोतवाली क्षेत्र के खजुरहट पेट्रोल पंप के सामने प्रयागराज हाईवे पर झारखंड और गुजरात के दर्शनार्थियों के वाहन में मंगलवार दोपहर करीब 11 बजे हुई जबरदस्त भिड़ंत में दोनों वाहन में सवार वाहन चालक सहित 9 लोग लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

टक्कर के बाद स्कॉर्पियो के इंजन में आग लग गई। पेट्रोल पंप संचालक जितेंद्र उपाध्याय और मौके पर मौजूद लोगों द्वारा आग बुझाया गया। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। दोनों वाहनों में सवार 10 लोग हादसे में घायल हो गए।

कोतवाली पुलिस और स्थानीय लोगों द्वारा वाहन में फंसे घायलों को बाहर निकाल कर कई एंबुलेंस के जरिए उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक संत कुमार मौर्या तथा धर्मेंद्र रंजन ने सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

बताया गया कि अयोध्या में दर्शन पूजन करने के बाद झारखंड के दर्शनार्थी प्रयागराज कुंभ जा रहे थे। इसी दौरान प्रयागराज की तरफ से अयोध्या की तरफ आ रहे गुजरात के दर्शनार्थियों के वाहन की आमने-सामने टक्कर हो गई।

घायलों में झारखंड के गुल्ली थाना इतखोरी चतरा निवासी अनुराधा 50 वर्ष, मन्नी देवी 40 वर्ष, ममता 25 वर्ष, नेहा कुमारी 21 वर्ष तथा नवसारी गुजरात निवासी कार चालक नितिन 45 वर्ष, मंथन 17 वर्ष, वर्षा 37 वर्ष, श्रेया 11 वर्ष, किशोर परमार 62 वर्ष शामिल हैं।

जिसमें कार चालक सहित दो घायलों की हालत ज्यादा खराब बताई जाती है। दुर्घटना में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए है। प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज ने बताया कि दुर्घटना में सभी घायलों को अस्पताल भेजवाया गया है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

ब्रेकिंग मिल्की पुर उप चुनाव में मिली भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर जश्न का माहौल

मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या – दिल्ली चुनाव और मिल्कीपुर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *