अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा
अयोध्या।इंटर की छात्रा ने कमरे में फांसी लगाकर की आत्महत्या,घटनास्थल पर मिला सुसाइड नोट,घर की समस्याओं से परेशान होकर की आत्महत्या, ननिहाल में मां भाई बहन के साथ किराए के कमरे में रहती थी छात्रा,भाई बहन के साथ मां घर गई थी गेहूं की मड़ाई कराने, थाना पूराकलंदर के अंकवारा गांव का मामला, सुल्तानपुर के लंभुआ की रहने वाली थी छात्रा।